Other Articles

Itra Ke Totke: आजमाएं इत्र के खास और चमत्कारी टोटके । ….

100views

Itra Ke Totke: आजमाएं इत्र के खास और चमत्कारी टोटके । ….

अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों जैसे हवन आदि में देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इत्र का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, मां लक्ष्मी और हनुमान जी को भी इत्र बेहद प्रिय है. लेकिन क्या आप जानते हैं जीवन में आ रही कई तरह की समस्याओं और कष्टों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय के बारे में बताया गया है. इनमें परफ्यूम के उपाय कुछ खास हैं. इन्हें आजमाने से व्यक्ति का जीवन महकने लगता है.

रोजगार में वृद्धि हेतु
दीपावली पर महालक्ष्मीजी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं। उसमें से एक फुलेल लेकर मां को अर्पित करें। फिर पूजा के पश्चात् उसी शीशी में से थोड़ा इत्र स्वयं को लगा लें। इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा लगा कर कार्य स्थल पर जाएं तो रोजगार में वृद्धि होने लगती है।

ALSO READ  श्री महाकाल धाम : अगर आप अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं तो इस सावन में इन तिथियों पर रुद्राभिषेक जरूर करें...

धन की समस्या दूर करने के लिए इत्र के उपाय 
ज्योतिष के अनुसार, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और धन वृद्धि के लिए किसी भी माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को भूरे रंग का पर्स खरीदें और नोट लेकर उस पर चंदन का इत्र लगा कर मां लक्ष्मी के पास रख दें। इसके बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें पर्स में रख लें। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी।

प्रेम विवाह के लिए इत्र के उपाय
ज्योतिष के अनुसार, सफेद कपड़े पहनकर किसी भी देव स्थल पर गुलाब या चमेली का इत्र अर्पित करें। इससे आपके प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।

ALSO READ  शनि की साढ़े साती ?

हनुमान जी को इत्र अर्पित करें
हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों केवड़े का इत्र छिड़क दें। मान्यता है कि  इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।

शुक्र ग्रह के प्रभावों को करें शुभ 
यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो इसके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए इत्र का प्रयोग करें। धन लाभ चाहते हैं तो शुक्रवार को गुलाब का इत्र देवी लक्ष्मी के चरणों में लगाएं।

इत्र की तेज सुगंध :
 दीपावली के दिन पूजन के समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अच्छे और तेज इत्र का प्रयोग करने से लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती।

ALSO READ  क्या आपकी जीवन मे आ रही परेशानियों से हलाकान हैं ?