healthOther Articlesउपाय लेख

जानें , नज़र उतारने के अचूक उपाय…

167views

जानें , नज़र उतारने के अचूक उपाय..

अक्सर आपने अपने आस-पास के लोगों को ये कहते सुना होगा कि उन्हें किसी की बुरी नजर लग गई है या नजर लगने से कोई काम बिगड़ गया है। इसके अलावा हंसता-खेलता बच्चा अचानक से लगातार रोने लगे तब भी यही कहा जाता है कि उसे किसी की नजर लग गई, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये नजर लगना या नजर दोष होता क्या है? दरअसल, हमारे आस-पास सकारात्मक और नकारात्मक दो तरह की ऊर्जा होती है। ये ऊर्जा हमारे व्यवहार, सोच और क्रियाओं से आती हैं। ऐसी मान्यता है कि नजर लगने से स्वास्थ्य खराब होने के साथ तरक्की भी रुक जाती है और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कभी लगता है कि किसी की बुरी नजर लग गई है, तो आज हम कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने ऊपर से उस बुरी नजर को उतार सकते हैं। आइए जानते हैं बुरी नजर के क्या हैं लक्षण और उपाय

बुरी नजर लगने के लक्ष

 अगर किसी व्यक्ति को या परिवार के किसी सदस्य को या अन्य तरह के नजर लग जाए तो ऐसे में नजर लगने के लक्षण के समझा जा सकता है आइये जाने नजर दोष के लक्षण की जानकारी:-

  • सिर में हमेशा दर्द होना
  • घबराहट होना
  • जीवन में कई तरह की समस्या आ आना
  • किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलना
  • नकारात्मक बातें बार बार मष्तिक में चलना
  • अचानक से घर में कलह चालू हो जाना
  • आर्थिक स्थिति अचानक से कमजोर होना
  • जरुरत से अधिक खर्च का बढ़ जाना
  • बढ़िया व्यापार का अचानक से ठप होना
  • बच्चे को नजर लगने पर बच्चे का बार बार रोना एंव चुप नहीं होना इत्यादि
ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक

नजर कैसे उतारे

अगर किसी तरह की नजर दोष से आप या आपके परिवार में परेशान हो ऐसे में निम्नवत नजर उतारने के उपाय करे:-

  • अगर किसी को नजर दोष लगा हुआ है तो उस व्यक्ति को चाहिए कि भैरो बाबा मंदिर में मिलने वाले काले धागे को हाथ या फिर गले में धारण करे
  • हनुमान चालीसा एंव बजरंग बाण का नियमित रूप से जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है, साथ ही बुरी नजर अगर किसी को लगा हो ऐसे में जाप करने से बुरी नजर उतर जाती है
  • बुरी नजर दोष से बचने का सबसे बढ़िया एंव आसान उपाय है पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करना
  • अगर नजर दोष लगा है ऐसे में आपको हनुमान मंदिर में जाना चाहिए एंव हनुमान जी के कंधो का सिंदूर माथे पर तिलक के रूप में लगाना चाहिए इस तरह से बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा
ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक

नजर कैसे उतारे उतारने के उपाय

अगर आपको महसूस हो रहा है आपके ऊपर बुरी नजर दोष है ऐसे में आप रोटी, नमक मिर्च से नजर उतारने के उपाय करे

  • Najar Dosh उतारने के लिए सबसे पहले एक रोटी बनाये लेकिन उसे केवल एक तरफ से ही पकाना है
  • अब आप रोटी के पके हुए साइड में तेल लगाये उसके बाद लाल मिर्च एंव नमक रोटी पर डाले
  • अब जिस व्यक्ति को या किसी बच्चे को या जिसे भी नजर दोष है उसके सिर के ऊपर, रोटी को ७ बार घुमाए इसके बाद रोटी को किसी भी चौराहे पर ले जाकर रख दे
  • इस तरह से बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति या बच्चा जो भी है उसका नजर दोष दूर हो जाएगा