Other Articles

जानें क्या है ? पाताल लोक के रत्न…

212views

पाताल लोक के रत्न

पूरे संसार में सर्प सात रंग के पाये जाते है। काला, नीला, हरा, पीला, मटमैला, सफेद, गुलाबी। जितने प्रकार के सर्प पाये जाते हैं उतने प्रकार के रंगो की सर्प मणियां भी होती है प्रत्येक सांप के पास सर्पमणि नहीं होती है।

इन मणियों के प्रकार से सर्प अपना सब कार्य करते है। मणि को बाहर निकालकर उजाले में अपना भोजन ग्रहण करते है।

जब मनुष्य धोखे से अगर इस मणि को प्राप्त कर लेता है तो ऐसी मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति के पास किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होती है। ये मणियां नागराज वासुकी के पास पाताल लोक में सुरक्षित होती है।

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus