Other Articlesउपाय लेख

Night Mantra : रात को सोने से पहले करें इन मंत्र के जाप , होगी हर परेशानी दूर ?

204views

Night Mantra : रात को सोने से पहले करें इन मंत्र के जाप , होगी हर समस्या दूर ?

हिंदू धर्म में वैदिक मंत्रों का विशेष महत्व है और कहते हैं कि मंत्रों के उच्चारण में बहुत शक्ति होती है. मंत्र जाप करने से मनुष्य को न केवल मन की शांति मिलती है, बल्कि कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. आजकल भागदौड़ भरे जीवन में मनुष्य के पास ठीक से सोने तक का भी समय नहीं है. अगर समय मिल भी जाए तो अच्छी नींद नहीं आती. ऐसे में रात को सोने से पहले यदि कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे काफी लाभ मिलता है. साथ ही सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता है.

ALSO READ  “पुत्र-वियोग की पीड़ा के बाद भी अटूट ऊर्जा—पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बने समाज के संबल और प्रतीक”

 

सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”