Other Articles

13 March Ka Rashifal : किन राशियों के लिए मिथुन के मंगल रहेंगे मंगलकारी आईये जानते हैं हाल और चाल –

146views

किन राशियों के लिए मिथुन के मंगल रहेंगे मंगलकारी आईये जानते हैं हाल और चाल –

ग्रह लगातार चलते रहते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन करते हैं. ग्रहों की यह बदलती हुई स्थिति राशियों को कई तरह से प्रभावित करती है. 13 मार्च 2023 के दिन ऊर्जा से भरपूर ग्रह मंगल ने अपना स्थान परिर्वतन कर मिथुन राशि में प्रवेश किया है। इस
राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों के लोगों पर होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल 13 मार्च को बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश किया है। इसके साथ ही मंगल के इस गोचर से शनि के साथ नवम पंचम योग बन रहा है। मंगल के राशि परिवर्तन करने से कई राशियों को अपार सफलता और लाभ मिलने वाला है।लेकिन कई राशियां ऐसी भी है जिन्हें मंगल के इस राशि परिवर्तन से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

जानिए मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश करने से किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी। मंगल का मिथुन राशि में आना और शनि के साथ नवम पंचम योग बनाना साथ ही इस बीच सूर्य और गुरु का भी राशि बदलना एक बड़ी ज्योतिषीय घटना होगी जिससे मंगल के मिथुन राशि में गोचर के दौरान मिथुन राशि के लोग ऊर्जा और जोश से भरपूर रहेंगे। मिथुन राशि के लोगों का उत्साह चरम पर होगा। आइए जानते हैं मंगल के मिथुन राशि में आने से किन-किन राशियों को लाभ मिलेगा, किन राशियों के लिए मिथुन के मंगल मंगलकारी रहेंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में
प्रवेश कर किया है। इसके साथ ही 10 मई को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि में
प्रवेश कर जाएंगे।

जानिए मंगल का मिथुन राशि (Gemini) में प्रवेश आपके लिए कैसा होगा और आपके जीवन में
इस परिवर्तन के क्या प्रभाव पड़ सकते हैं.

मेष राशि


मेष राशि वालों की बात करें तो यह गोचर काफी अच्छा रहेगा. आप लक्ष्य को पूरा करने की
भरपूर कोशिश करेंगे. नई योजना बनाएंगे और उस पर कार्य कर पाएंगे. इस दौरान आप
फोकस्ड रह सकते हैं.
शनि की शांति-
उड़द, सरसो के तेल का दान करें…..
तिल…गुड….से बने लड्डू का भोग लगायें….

वृषभ राशि


वृषभ राशि वालों की बात करें तो मंगल का मिथुन राशि में जाना आपके लिए शुभ रहेगा.
हालांकि, फिर भी आप निवेश को लेकर सावधान रहें. इस दौरान आप खुलकर पैसा भी खर्च
करेंगे. परिवार के लोगों से बात करने में अतिरिक्त सावधानी रखें.

बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –
गणपति स्त्रोत का जाप करें…
गणेशजी में दूबी चढ़ायें…

मिथुन राशि


मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उत्साह से भरपूर रहेगा. आप अपने किसी पुराने
प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की योजना बनाएंगे. आप अपनी गतिविधियों में बहुत सक्रिय,
ऊर्जावान, गतिशील और उद्यमी होंगे. बात-बात पर गुस्सा कर सकते हैं.
राहु से राहत के लिए….
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें…
काली चीजों का दान करें….

कर्क राशि


मंगल अभी आपके 12वें भाव से गुजर रहा होगा. इस दौरान अपने काम को लेकर काफी
गोपनीय रहेंगे या आप अकेले काम करना पसंद करेंगे. आपको किसी पर क्रोध नहीं करना
चाहिए. विदेश से जुड़े काम में आपको फायदा हो सकता है.
गुरू के उपाय…
कृष्ण जी में पीला वस्त्र…
पीले पुष्प….लड्डू…का भोग लगायें….

सिंह राशि


सिंह राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. आप अपनी आय बढ़ाने के लिए
कुछ नया प्रयास कर सकते हैं. इस समय आप परीक्षण करना पसंद करेंगे. आर्थिक स्थिति
मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे.
सूर्य से राहत के लिए….

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें….
सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें….

कन्या राशि


मंगल का कन्या राशि में प्रवेश आपके लिए लाभदायक होगा. आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग
रहेंगे. आपको अपने आसपास के लोगों का भी सहयोग मिलेगा. हालांकि, करियर के मामले में
आपको अचानक कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना चाहिए.
चंद्रमा से संबंधित…
दूध…नारियल शंकरजी में चढ़ायें….
सफेद वस्त्र धारण करें……

तुला राशि


तुला राशि के लिए मंगल के गोचर के कारण जीवन व्यवस्थित होने लगेगा. आपमें आत्मविश्वास
बढ़ेगा और अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने के लिए आप लगातार प्रयासशील होंगे.
किसी एडवेंचर यात्रा की योजना भी आप बना सकते हैं.
केतु से बचाव के लिए –
नारियल…मिष्ठान चढ़ायें….
गाय…कुत्ता को आहार खिलायें…

वृश्चिक राशि


मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश आपके लिए थोड़ा ध्यान देने वाला समय रहेगा. इस दौरान आप
जल्दबाजी में अपने काम बिगाड़ सकते हैं. वाहन चलाने या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का
इस्तेमाल करने में सावधानी रखें.
लाल वस्तु चढ़ायें…
लड्डू का प्रसाद बाटें…

तुलसी का सेवन करें….

धनु राशि


धनु राशि के लिए मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश सामान्य से अच्छा रहेगा. आप कुछ हद तनाव
मुक्त होंगे. आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी. हालांकि, आप कुछ अहंकारी हो सकते हैं या अपने
विचार दूसरों पर थोपने की प्रवृत्ति आप में विकसित हो सकती है.
शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए –
माता का दूध दही चढ़ायें….
दुर्गासप्तशती का पाठ करें…..

मकर राशि


मंगल के गोचर के प्रभाव से मकर राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस
दौरान आप किसी से पैसा उधार ले सकते हैं या किसी बड़े लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, अभी आपको इससे बचना चाहिए. स्वास्थ्य आपका मध्यम रहेगा.
शनि के निम्न उपाय आजमायें-
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें…
काली चीजों का दान करें…

कुंभ राशि


कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बेहतर साबित होगा. पढ़ाई को लेकर कुंभ राशि के
विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे. हालांकि आपके अपने प्रेमी से मतभेद बढ़ सकते हैं. इस दौरान आप
सामाजिक होने का प्रयास ज्यादा करेंगे.
सर्दी से कष्ट…
शंकरजी के मंदिर दर्शन करें….
महिला को मीठा खिलायें…

मीन राशि


मीन राशि के लोगों का मंगल का मिथुन राशि में जाना लापरवाही से भरा समय हो सकता है.
आप अपनी लापरवाही के कारण कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं. इस समय जमीन-जायदाद से
जुड़े कामों में सावधानी बरतें. करियर से जुड़े निर्णय अचानक से ना लें.
सूर्य की शांति के लिए –
लाल पुष्प चढ़ायें…
गेहू, गुड का दान करें….