Other Articlesउपाय लेख

Raviwar Ke upay : रविवार के दिन जरूर अपनाएं इन अचूक उपाय ?

123views

Raviwar Ke upay : रविवार के दिन जरूर अपनाएं इन अचूक उपाय ?

हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. आज यानि रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है और इस ​दिन सूर्य देव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. वैसे तो रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ होता है लेकिन रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना विशेष लाभदायी माना गया है. इसके अलावा रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से सूर्य देव कृपा बरसाते हैं.

रविवार के उपाय 

  • रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते हुए ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का उच्चारण जरूर करें. इससे सूर्य देवता जल्द प्रसन्न होंगे और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.
  • रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. धन प्राप्ति के लिए य ह बेहद उत्तम माना जाता है.
  • रविवार के दिन चंदन का तिलक घर से बाहर निकलना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं वो जरूर पूरा होता है. इसके साथ ही रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी बहुत शुभ माना जाता है.
  • दान करने के लिए रविवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें. इससे आपके किसी भी काम में अड़चन नहीं आएगी और सफलता मिलेगी.
  • रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बरसती है और सारे रुके हुए काम पूरे होते हैं.
  • व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए रविवार के दिन बहते हुए जल अथवा नदी में गुड़ और चावल मिश्रित जल बहाना चाहिए। यह लाल किताब का उपाय है, इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • मान्यता है कि रविवावर के ​दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है. इस उपाय को करने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.
  • र​विवार के दिन तीन नई झाडू खरीद कर लाएं और इन्हें देवी मां के मंदिर के रख दें. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई आपको न देखें और न ही टोके. ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन की बरसात करती हैं.
ALSO READ  क्या होता हैं मांगलिक दोष ?