Shiv Puja Niyam : शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाए जल, होगी हर परेशानी दूर,बनने लगेंगे बिगड़े काम!
![](https://futureforyou.co/wp-content/uploads/2023/04/images.jpg)
- सनातन शास्त्रों की मानें तो शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय मुख हमेशा दक्षिण दिशा में रहना चाहिए। आसान शब्दों में कहें तो दक्षिण दिशा में खड़े होकर शिवलिंग पर जल का अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में मुख कर जल का अर्घ्य देने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। साथ ही साधक की पूजा को स्वीकार करते हैं। इससे साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
- ज्योतिषियों की मानें तो दक्षिण दिशा में मुख कर शिवलिंग को जल का अर्घ्य देते समय एक चीज का ध्यान रखें कि जल उत्तर दिशा से गिरे। कहते हैं कि इससे देवों के देव महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
- धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा न करें। ऐसा करने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है। परिक्रमा करने के लिए शिवलिंग पर अर्पित जल को लांघना पड़ता है। शास्त्र में ऐसा करने की मनाही है। इसके लिए जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा बिल्कुल न करें।
- सनातन शस्त्रों की मानें तो शिवलिंग पर जल का अर्घ्य देते समय मुख उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा में न रखें। इन दिशाओं में भगवान शिव के अंग पीठ और कंधा हैं। ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
किस दिशा की ओर चढ़ाएं जल
-हर व्यक्ति को शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि कभी भी पूर्व दिशा की ओर मुंह करके शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. पूर्व दिशा को भगवान शिव का मुख्य द्वार माना जाता है. इस दिशा की ओर मुख करके जल चढ़ाने से शिव के द्वार में अवरोध उत्पन्न होता है.
-हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव को जल अर्पित करते समय कभी भी मुख उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए. बताया जाता है कि इन दिशाओं में भगवान शिव की पीठ, कंधा आदि होते हैं इसलिए इन दिशाओं में मुख करके शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शुभ फल प्राप्त नहीं होता.
-धर्म शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय हमेशा दक्षिण दिशा में खड़े होकर ही जल चढ़ाना चाहिए. इस दिशा में खड़े होकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
Explore your destiny at your fingertips with Certified Ps Tripathi Astrologer and get an effective astrological solution to all kinds of life problems. From daily horoscope astrology to Kundli prediction, from marriage to career prediction, and from house to health astrology forecasts, we provide full guidance and suggest astrological remedies for their problems.