Hanuman Chalisa Upay: हनुमान चालीसा उपाय, बेहद चमत्कारी हैं हनुमान चालीसा ,अनचाही बाधाओं से मुक्ति दिलाए!
श्री हनुमान चालीसा में दिए गए दोहों का क्या अर्थ होता है साथ ही जानेंगे इससे जुड़े कौन से उपाय हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं। साथ ही किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए।
गुरु चरणश्री सरोज रज निज मन मुकुर सुधार ।
वरनउ रघुबर बिमल यश जो दायक फल चार ।।
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार ।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।।
अर्थ :-
श्री गुरु के चरण कमल की पराग रूपी धूल Shri Hanuman Chalisa से अपने मन रूपी दर्पण को निर्मल करके रघुवर की विमल यश गाथा का वृतांत कह रहा हूं जो चारों प्रकार के फल देने वाला है।
मैं बुद्धिहीन हनुमान जी का सुमिरन कर रहा हूं । हनुमान जी से प्रार्थना कि वे मुझे बल बुद्धि एवं विद्या प्रदान कर मेरे सारे क्लेश एवं विकारों का हरण कर लें।
भावार्थ :-
मेरा मन एक गंदे दर्पण Shri Hanuman Chalisa की तरह है। इसके ऊपर माया मोह , मत्सर, लोभ विषय वासना आदि की मैल लगी हुई है। यह साधारण साबुन और पानी से साफ होने वाली नहीं है। इसको साफ करने के लिए मैंने अपने गुरुदेव के चरण कमलों के पराग रूपी धूल को लिया है और उससे मैंने अब अपने मन को साफ कर लिया है। अपने मन को साफ करने के उपरांत अब मैं भगवान शंकर और गुरुदेव की कृपा से रघुवर के सुयश का वर्णन करूंगा जो चारों प्रकार के फल अर्थ धर्म काम मोक्ष को देने वाली है।
संदेश-
यह दोहा यही संदेश देता है कि Shri Hanuman Chalisa जब आप हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें तो पहले अपने गुरुदेव को स्मरण कर मन को पूरी तरह से पवित्र कर लें। अपने ईश्वर को याद करें और मन को साफ रखें। भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन करने पर आपको शुभ फल प्राप्त होगा, इसलिए खुद को राम भक्त हनुमान जी को समर्पित करते हुए उनकी कृपा से बल, बुद्धि और विद्या पाएं और अपने जीवन के हर कष्ट से मुक्ति पा लें।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि हती है. अगर आप आत्मविश्वास में वृद्धि चाहते हैं तो हर एक कार्य करते समय हिचकिचाहट होती है, तो हनुमान चालीसा का जाप करने से फायदा होगा.
- कहते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. अगर आपके जीवन में भी आर्थिक समस्याएं आ रहे हैं, तो आप सोज सुबह उठकर एक बार अवश्य पढ़ें. इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
- कहते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करने से डर दूर होता है. ऐसे में किसी भी तरह के भय और दुश्मनों के भय से बचने के लिए इसका पाठ करें. काले जादू, टोने-टोटके, भूत-प्रेत, किसी भी दुर्घटना और अकाल मृत्यु का भय दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपके हर तरह के भय को दूर किया जा सकता है.
- शत्रुओं से भी छुटकारा मिलता है. अगर आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो व्यक्ति को अनचाहे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है. कठोर वाणी वाले लोगों की वाणी में भी नमी आती है.
- कहते हैं कि किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. अगर आपको बार-बार चोट लग रही है या फिर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, तो हनुमान चालीसा आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
- बता दें कि हनुमान चालसा का अनुष्ठान आरंभ हमेशा मंगलवार के दिन करने से ही लाभकारी होता है. मंगलवार के दिन खासतौर से हनुमान चालीसा पढ़ा जाए, तो हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. साथ ही, कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है.
Explore your destiny at your fingertips with Certified Ps Tripathi Astrologer and get an effective astrological solution to all kinds of life problems. From daily horoscope astrology to Kundli prediction, from marriage to career prediction, and from house to health astrology forecasts, we provide full guidance and suggest astrological remedies for their problems.