Other Articles

सपने बार-बार क्यों आतें है,जानकर हो जायेगें हैरान…

267views

        सपने बार-बार क्यों आतें है,जानकर हो जायेगें हैरान……

सपनों का बार-बार आने के पीछे कई वजह हो सकती हैं. बेहतर है कि जल्‍द से जल्‍द उन वजहों को पहचानकर उनके मुताबिक उपाय कर लिए जाएं.सपने सभी को आते हैं और अक्‍सर आते रहते हैं. ये सपने शुभ-अशुभ घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं और कुछ सपने सौभाग्‍य या दुर्भाग्‍य के कारण आते हैं और उसके मुताबिक अच्‍छा-बुरा फल देते हैं. इसी तरह कुछ सपने ऐसे होते हैं जो बार-बार आते हैं. एक ही सपने का बार-बार आना खास संकेत देता है।

ALSO READ  आर्त्तत्राणस्तोत्रम्

ऐसा होने के पीछे कुछ कारण होते हैं और जब ये सपने बुरी तरह परेशान करने लगें तो उनसे बचने के उपाय भी ज्‍योतिष में बताए गए हैं. एक ही सपना क्‍यों आता है बार-बारकई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्‍हें कई हफ्तों, महीनों या सालों तक एक ही सपना बार-बार आता रहता है. वे किसी खास जगह, चीज, व्‍यक्ति या स्थिति को बार-बार सपने में देखते हैं।

ऐसे सपने कई तरह के इशारे देते हैं. जैसे-सपने में खुद को बार-बार गिरते देखना, असफलता का पूर्व संकेत है या यह आत्‍मविश्‍वास में कमी को भी दर्शाता है. इसी तरह सपने में बार-बार सांप दिखें तो यह किसी संकट का पूर्व संकेत है. ऐसे में इन सपनों को नजरअंदाज न करें, बल्कि असल जिंदगी में उनका उपचार खोजें।

ALSO READ  मंगल दोष: मिथक, सत्य और समाधान

यदि आपको भी बार-बार ऐसे सपने आ रहे हैं तो यह असल जिंदगी से जुड़ी किसी परेशानी का संकेत हो सकता है. ऐसे में उस परेशानी को सुलझा लेना ही बेहतर है. फिर चाहे वह आत्‍मविश्‍वास की कमी की समस्‍या हो, किसी चुनौती से डरने की हो या किसी घटना के कारण पैदा हुए डर के साथ जीने की हो. वहीं सांपों का बार-बार सपने में दिखना काल सर्प दोष का संकेत हो सकता है. ऐसे में काल सर्प दोष का निवारण कराएं. इसके बाद भी बुरे सपने आएं तो महामृत्‍युंजय का पाठ करें. सूर्य को जल चढ़ाएं और इष्‍ट देव की आराधना करें. इससे बहुत लाभ होगा।