सावन मास में कीजिये शिव पूजन
भगवान षिव के प्रिय मास सावन में किया गया षिव पूजन, व्रत तथा दान बहुत फलदायी होता है। शास्त्रों में षिव का मतलब कल्याण करने वाला बताया गया है। सावन मास के हर दिन में किए गए तप का अपना अलग ही महत्व होता है। श्रावण मास में बीमारी या पीड़ा से राहत हेतु पार्थिव पूजन का बहुत महत्व है। इसमें रविवार को ब्रम्ह मूहुर्त में काले तिल को स्नान वाले जल में मिलाकर उससे स्नान करने के उपरांत पार्थिक पूजन के लिए गेहूॅ के आटे से 11 पार्थिव लिंग...