Vastu

घर को सजाते वक्त ना करें वास्तु से जुड़ीं ये गलतियां

272views

घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कैसे बना रहे और नकारात्मक ऊर्जा दूर कैसे रखें, जानिए, ये वास्तु टिप्स.

घर को सजाना कौन नहीं चाहता, मगर ध्यान दें सजावट का सामान कहीं अपने साथ साथ नेगेटिव एनर्जी तो नहीं ला रहा है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कैसे बना रहे और नकारात्मक ऊर्जा दूर कैसे रखें, बता रही हैं पंडिताइन छवि शर्मा.

जंगली जानवरों की तस्वीरें घर में रहने वालों का स्वभाव उग्र कर देती हैं जिससे घर में क्लेश और तनाव बना रहता है.

दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर या प्रतिमा घर में नहीं बल्कि ऑफिस में लगाएं.

फव्वारे यदि सही दिशा में न लगाए जाएँ तो पानी के साथ साथ समृद्धि भी बह जाती है. इसलिए फव्वारे हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाएं.

डूबती हुई नाव की पेंटिंग घर में लगाने से आपके घर के रिश्तों पर भी आघात होता है.
भारत के इतिहास का सबसे भीषण युद्ध महाभारत को माना जाता है. कहते हैं कि इस युद्ध से जुड़े चिन्हों को रखने से घर में क्लेश बढ़ता है, मगर इसका अर्थ ये नहीं कि आप श्री कृष्ण के विराट रूप का चित्रपट घर में नहीं लगा सकते. भगवान का तो हर रूप हर अवतार दर्शनीय और पूज्यनीय है.

जैसे भगवान शिव का नटराज रूप. उनके तांडव नृत्य की मुद्रा से डरिये मत बल्कि उसे अपने घर के नार्थ ईस्ट में लगा दीजिये. भगवान नटराज की ये प्रतिमा हर बुरी नज़र से आपको बचायेगी.

मगर भगवान या किसी भी देवी देवता की प्रतिमा या पेंटिंग खरीदते समय ध्यान दें कि उनके चेहरे के भाव कैसे हैं, हमेशा मुस्कुराते हुए चेहरे ही लें.