Vastu

वास्तु दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

110views

वास्तु दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

Vastu Tips For Money: आज हम आपको वास्तु दोष दूर करने के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे घर के सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाएंगे और हमारे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहेगी.हर इंसान की चाहत होती है कि वह सुखमय जीवन जिए. इसके लिए व्यक्ति दिन रात एक करके पैसा कमाता है. लेकिन यदि आपको लाखों रुपये कमाने के बावजूद भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है या आपके पास पैसा नहीं टिक रहा है तो इसके पीछे की वजह है कि हमारे घर में वास्तु दोष है, जिसके चलते आपके पैसों में बरकत नहीं हो रही और आप कर्जों के बोझ से दबे रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको वास्तु दोष दूर करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से घर में लगने वाला वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा और हमारे घर की तरक्की होने लगेगी ।

ALSO READ  वास्तु दोष दूर करने के उपाय

वास्तु दोष दूर करने के उपाय

. यदि आप लाखों रुपये कमाने के बाद भी कर्ज से देब हैं तो घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा स्वास्तिक का निशान बनाएं. वास्तु शास्त्र की माने तो ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहती है.

. यदि आपके घर में वास्तु दोष है, जिससे आपके घर की तरक्की रुपक गई है तो घर के उत्तर दिशा में जल से भरा हुआ घड़ा या सुराही रखें. ऐसा करने से घर में लगने वाला वास्तु दोष समाप्त हो जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेश बनी रहती है. ध्यान दें घर में कभी भी खाली घड़ा या सुराही नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से दरिद्रता का वास होता है.

ALSO READ  Vastu Tips: घर की नकारात्मकता ऊर्जा को जड़ से खत्म है ? तो अपनाए ये चमत्कारी उपाय....

. यदि आपके नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है या आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी और कूबेर जी की तस्वीर एक साथ लगाए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से लक्ष्मी जी और कुबेर जी की कृपा बनी रहती है और घर में कभी रुपये पैसे की कमी नहीं महसूस होती है.

. यदि आप खूब पैसा कमा रहे हैं इसके बावजूद भी घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो किसी शुभ मुहूर्त दशहरा, दीपावली या रवि-पुष्प योग में एकाक्षी नारियल लाकर इसे लक्ष्मी जी का प्रतिरूप मान कर विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर पूजा वाले स्थान पर रख दें. आप इस नारियल की नियमित पूजा करते रहें. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है.

ALSO READ  पूजाघर में इन नियमों को न करें अनदेखा , वर्ना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बरकरार रहे और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ तो घर के उत्तर दिशा में हरे पेड़ पौधे लगाएं. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्म ऊर्जा बाहर होती है और धन दौलत में हमेशा बरकत होती है.