Vastu

Mirror Vastu Tips : घर में किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें वास्तु के ये नियम

278views

Mirror Vastu Tips : घर में किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें वास्तु के ये नियम

घर की दीवार में लगा दर्पण भी आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. क्यों और कैसे, इसे जानने के लिए जरूर पढ़ें आईने से जुड़े जरूरी वास्तु नियम.हम सभी अपने घर में सूरत को निहारने से लेकर खिड़की दरवाजों में लगाने के लिए ग्लास या फिर कहें शीशे का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में शीशा लगाने का भी वास्तु नियम होता है. पंचतत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र में शीशा या फिर दर्पण आदि को लगाने के लिए कई जरूरी नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने पर व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं इन नियमों की अनदेखी के चलते जो वास्तु दोष पैदा होता है, वह दु:ख-दुर्भाग्य का कारण बनता है. आइए शीशे या आईने से जुड़े सभी जरूरी वास्तु नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आईने से जुड़ी वास्तु नियम

वास्तु के अनुसार घर में कभी भी बेडरूम में आईना नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उसमें बनने वाले बेड का ​प्रतिबिंब बहुत बड़ा दोष का कारण बनता है, जिसका असर उसमें रहने वाले लोगों के संबंधों पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में बेडरूम में लगे आईने से होने वाला दोष दांपत्य जीवन के लिए बहुत खतरनाक माना गया है. यदि स्थान की कमी के कारण आपको बेडरूम मे आईना लगवाना पड़े तो आप उसे प्रयोग करने के बाद किसी परदे से ढंक दें ।

वास्तु के अनुसार घर में आईना लगाते समय हमेशा दिशा का ख्याल रखना चाहिए. वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा की ओर दीवार पर आईना लगाना शुभ माना गया है. इस दिशा में भी आईने को कुछ इस तरह से लगाना चाहिए कि उसमें देखते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे. यदि छत पर आईना लगाने की सोच रहे हैं तो उसे दक्षिण-पश्चिम की ओर लगाएं ।

घर में कभी भी किचन के सामने या फिर एक दर्पण के सामने दूसरा दर्पण नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इस नियम की अनदेखी करने पर वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसके चलते उस घर में रहने वाले लोगों के बीच तनाव बढ़ता है।

वास्तु के अनुसार घर में लगाए जाने वाला आईना हो या फिर खिड़कियों का शीशा कभी भी टूटा-फूटा या चटका नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसे शीशे को बहुत खराब वास्तु दोष माना गया है, जो अक्सर अपने घर में दु:ख-दुर्भाग्य लेकर आता है. वास्तु के अनुसार कभी भूलकर भी टूटे हुए शीशे को घर में नहीं रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार घर के आईने को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार गंदे या फिर धुंधले चित्र बनाने वाले आईन शोक का कारण बनते हैं. वास्तु के अनुसार व्यक्ति को सुबह उठते ही आईने में अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए. वास्तु में इसे दोष माना गया है।