Vastu

घर में नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए करे वास्तु के उपाय

147views

जैसा की आप जानते है की हर घर में कोई न कोई वास्तु दोष अवश्य मिलता है ऐसे में घर में कोई न कोई समस्या बनी रहती है | वास्तु दोष से घर में नकारात्मक उर्जा भी इक्कठी होती रहती है जो घर में कलह का कारण बन जाती है तो साथ ही परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य की हानि पैसे के बचत न होने की समस्या आदि की समस्या उप्त्न कर देती है | ये कुछ उपाय है जिस से आप घर में नकारात्मक उर्जा को खत्म कर सके

१. एक कटोरी में जल लेकर उसे तिन चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुवे पुरे घर में आम या अशोक के पतों से छिडक दें इसके लिय आप गौ मूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते है |

२. घर में आप लोबान या धुप जलाकर मन्त्र का जप करते हुऐे पुरे घर में घुमाये ये भी नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करने का उत्तम उपाय है |

ALSO READ  पूजाघर में इन नियमों को न करें अनदेखा , वर्ना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

३. शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें । कोनों की सफाई करके | नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने वाला माना गया है | आप पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है |

४. घर में हर रोज कुछ समय के भजन कीर्तन अवशय लगाये या पूजा करते समय घंटी आदि बजाते हुवे मधुर स्वर में भजन गायन करे ।

५. शंख की ध्वनी भी इस कार्य के लिय उत्तम मानी जाती है और शंख से घर में जल भी छिडक सकते है हालाँकि एक मान्यता के अनुसार घर में शंख रखना शुभ नही माना जाता ये केवल मन्दिर में रखना चाहिए |

ALSO READ   Chawal Ke Upay: अपनाएं चावल का सरल और बेहद खास उपाय ,होगा हर परेशानी दूर। ...

६. यदि आप किसी ऐसे घर में प्रवेश करते है जहाँ पहले अन्य कोई रहता था तो उनके द्वारा छोड़ी हुई नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है की आप घर में पहले रंग रोगन करवा लें उसके बाद घर में [प्रवेश करे ।

७. घर की सभी खिडकियों को हर रोज कम से कम २० मिनट अवशय खोलना चाहिए

८. गाय के देशी घी का दीपक हर रोज घर में जलाना भी घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है |

९. घर के मन्दिर में देवी देवताओं को चढ़ाये गये फूल के हार दुसरे दिन अवश्य उतार देने चाहिए पुराने फूल भी नकारात्मक ऊर्जा देते है ।

ALSO READ  वास्तु दोष दूर करने के उपाय

१०. धूल मिटटी कबाड़ खराब बिजली के उपकरण भी घर से हटा देने चाहिए ये भी नकारात्मक ऊर्जा देने वाले होते है ।

११. घर में तुलसी का पौधा अवशय लगाये ।

ये सामान्य उपाय है । जिस से आप अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को काफी हद तक कम कर सकते है साथ ही आप समय समय पर घर में हवन आदि भी करवाते रहे |