Vastu

Vastu Shastra Upay : वास्तु के इन उपाय को अपनाए मिलेगा ख़ूब तरक्की

360views

Vastu Shastra Upay : वास्तु के इन उपाय को अपनाए मिलेगा ख़ूब तरक्की

Vastu Shastra Upay: अक्सर हम देखते हैं कि हम जीवन में बहुत कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन हमें सफलता प्राप्त नहीं होती है। ऐसे में हम अपने भाग्य को दोष देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे का कारण कई बार वास्तु दोष भी होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा रहने पर परिवार में आर्थिक समृद्धि, सुख, वैभव और अच्छी सेहत मिलती है। वहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा होने पर व्यक्ति को आर्थिक हानि, कार्यों में बाधाएं, बीमारियां और परिवार में मतभेद होते रहते हैं। वास्तु के अनुसार अगर घर में किसी भी तरह का वास्तु संबंधी कोई दोष होता है तो व्यक्ति के जीवन में रुकावटें और धन की हानि होती है। ऐसे में हमको वास्तु दोष दूर करने के कुछ खास उपाय करने चाहिए। जिसे करके हम अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ विशेष उपाय जिन्हें अपनाकर व्यक्ति तरक्की और समृद्धि प्राप्त कर सकता है।

ALSO READ  ज्योतिष के अनुसार गलत वास्तु कैसे बनता है धन हानि का बड़ा कारण?

उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्वास्तिक 9 अंगुल लंबा और 9 मीटर चौड़ा होना चाहिए। मुख्यद्वार के ऊपर सिंदूर से यह चिह्न बनाए जाने पर रोग व शोक में यानी दुख में कमी आती है।

यदि आप किसी प्लॉट में कोई मकान बनाना चाहते हैं और इसका योग नहीं बन रहा है तो ऐसे में पुष्य नक्षत्र में उस खाली प्लॉट में अनार का पौधा लगा दें। मकान बनने का योग बन जाएगा।

उपाय

यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो घर में तोड़फोड़ करने के लिए मकान की छत पर एक बड़ा गोल आईना इस तरह से लगाएं कि मकान की संपूर्ण छाया उसमें दिखाई देती रहे। इससे वास्तु दोष दूर होगा।
विज्ञापन

ALSO READ  वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पत्ता कब नहीं तोड़ना चाहिए ?

उपाय 
घर की सुख-समृद्धि रसोईघर से झलकती है। यदि आपकी रसोई गलत दिशा में है इसके वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए आग्नेय कोण में बल्ब लगा दें और हर रोज ध्यान से सुबह-शाम उस बल्ब को जरूर जलाकर रखें।