Vastu

Vastu Tips : परेशानी दूर करने के रामबाण उपाय…

63views

Vastu Tips : परेशानी दूर करने के रामबाण उपाय…

Vastu Shastra: आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे यदि आप घर पर अपनाते हैं तो आपको कभी आर्थिक या मानसिक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा और आप खूब तरक्की करेंगे.हम सभी सुखमय जीवन जीने के लिए दिन रात एक करके मेहनत करके पैसा कमाते हैं. लेकिन कभी-कभी हमे लाखों रुपये कमाने बावजूद भी हमारे पास पैसा नहीं बचता है और हमे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ज्योतिषों की मानें तो ये सब हमारे घर में लगने वाले वास्तु दोष के कारण होता है. वास्तु दोष न सिर्फ हमारे घर की गलत बनावटी से लगता है, बल्कि हमारे घर में गलत दिशा में रखे समानों और गलत रहन-सहन से भी लगता है. ऐसे में आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे यदि आप अपने घर पर अपनाते हैं तो आपके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आएगी और आपके घर में खूब तरक्की होगी।

ALSO READ  जीवन में तरक्की के लिए करें ये उपाय

वास्तु के रामबाण उपाय

यदि आपके लाखों कमाने के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिक रहा है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के ऊपर सिंदूर से नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा स्वास्तिक का चित्र बनाएं. ऐसा करने से घर की सौभाग्य में वृद्धि होती है।

यदि आपके घर की बनावट वास्तु के हिसाब से नहीं हो पाई है और आपके घर में वास्तु दोष लग रहा है, जिससे आप बार-बार मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो घर की छत पर गोल आईना इस हिसाब से लगाएं कि उसमें मकान की संपूर्ण छाया दिख जाए. ऐसा करने से आपके घर में लगने वाला वास्तु दोष का असर खत्म हो जाता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता है।

ALSO READ  मेहनत के बाद भी नही टिकता पैसा ? तो करें ये उपाय...

घर में भूल से भी न करें ये गलती

. घर के अंदर कभी भी मकड़ी के जाले और गंदगी के अंबार नहीं लगने दें।
घर के पूजा रूम यानी उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी भारी सामान न रखें।
पूजा घर के आस-पास टॉयलेट, रसोईघर अथवा सीढ़ी न रखें।
. घर के गमलों में लगे पौधों में नियमित पानी डाले, इसे कभी सुखने न दें।
किसी भी परिस्थिति में दक्षिण दिशा में पैर करके न सोएं।
. घर के अंदर टूटे-फटे कबाड़ न रखें।
. घर में किचन और बाथरूम के दूसरे सटे नहीं होना चाहिए।

ALSO READ  होलाष्टक से पहले दूर कर ले ये चीजें

 जरा इसे भी पढ़े 

शनि दोष मुक्ति के उपाय

वैवाहिक जीवन में दोष ? तो करें ये शानदार उपाय