Vastu

Vastu Tips : घर के मुख्य दरवाजे पर लगाए ये चीज…घर में आएगी सुख-समृद्धि

607views

घर के मुख्य दरवाजे पर लगाए ये चीज…घर में आएगी सुख-समृद्धि

घर में जो खुशियां आती है मुख्य द्वार से आती हैं जो मुश्किलें आती है वह भी मुख्य दरवाजे से आती हैं वास्तु अनुसार मुख्यद्वार पर ऐसा क्या किया जाए जिससे घर वास्तु दोष से मुक्त हो मुख्य द्वार को खुशियों का द्वार माना जाता है घर के दरवाजे से ही खुशियां आती है दरवाजे को आपके जीवन के खुशियों का प्रवेश द्वार माना जाता है इसी रास्ते से घर में संपन्नता आती है घर में समृद्धि आती है और यही से घर में रहने वाले लोगों का भाग्य निर्धारित होता है।

वास्तु के अनुसार,घर का मेन दरवाजा ऐसे लकड़ी का होना चाहिए जिस पर कभी पानी, बेड बग्स या उधइ जैसी चीजों का असर ना हो सके । यदि आपको मेन डोर मजबूत बनाना है तो आपको शाक के लकड़े का या फिर टीक वूड का इस्तेमाल करना चाहिए । यह मटेरियल घर के मुख्य दरवाजे के लिए बेस्ट माना जाता है । इसीलिए आप घर के मुख्य दरवाजे को जब भी बनाएं तो इन लकड़ी से ही बनाना चाहिए ।

घर का मुख्य द्वार यदि वास्तु के सम्मत है तो घर के लोगों का भाग्य अच्छा होगा घर परिवार में प्यार बना रहेगा अगर घर का मुख्य दरवाजा अच्छा नहीं होगा तो वह घर नरक के समान होगा।इसलिये कहते है घर बनाओ तो वास्तु अनुसार ही बनाओ घर की सजावट भी वास्तु शास्त्र के अनुसार करो वैसे तो घर के मुख्य द्वार को शुभ और उत्तम बनाए रखने के लिए लोग दरवाजे के ऊपर बहुत सारी वस्तुएं लगाते है।

बहुत लोग दरवाजे के ऊपर स्वस्तिक का चिन्ह बनाते है शुभ लाभ की प्लेट लगवाते है गणेश जी की फोटो लगाते है और कई लोग तो हनुमान की फ़ोटो भी लगवाते है।इन सब वस्तुओं को मुख्य दरवाजे में लगवानेका सिर्फ यही कारण है घर में शुभता बनी रहे लेकिन वो ये नही जानते है इनको लगवाना कैसे है इन वस्तुओं को यदि आप सही तरीके से लगाएंगे तो बहुत सारा लाभ आपको मिल सकता है

 दरवाजे पर 5 प्रकार से शुभ बना सकते है।

  • घर के मैन गेट में स्वस्तिक चिन्ह बनाये स्वस्तिक बनाने के पीछे का मुख्य कारण घर की सकारात्मक ऊर्जा को चारों ओर से बढ़ाने के लिये किया जाता है। लाल और नीले रंग का स्वस्तिक चिन्ह बनाने से विशेष लाभ मिलता है। मुख्य दरवाजे के दोनों ओर दाई और बाई तरफ लाल रंग से स्वस्तिक चिन्ह बनाये और दरवाजे के ठीक बीच में नीले रंग से स्वस्तिकचिन्ह बनाये।
  •  घोड़े की नाल को घर के दरवाजे के बीचों बीच लगाये घोड़े की नाल का संबंध शनि देव से है शनि देव खुश हो जाय तो कहना ही क्या , शुक्रवार के दिन घोड़े की नाल लाइये और रातभर सरसों के तेल में डुबाकर रखिये और शनिवार सुबह घर के दरवाजे के ऊपर लगाजिये ऐसा करने से घर के सभी सदस्यों के शनि से संबंधित बाधाये दूर होती है घर परिवार में शनि देव की कृपा बनी रहती है घर मे रहने वाले लोगों को शनि महाराज कर्मठ बनादेते है।
  • घर के दरवाजे के दोनों और जल से भरा कलश रखे संभब हो तो कलश के अंदर आम के पत्ते या थोड़ा फूल रखदे कलश में सभी देवी देववाताओ का वास होता है जिससे घर मे रहने वाले सभी लोगों का मन शांत होता है।
  •  मुख्य दरवाजे को शुभ बनाने के लिये आप आम के पत्तो का वंदनवार भी लगा सकते हैं वंदनवार को तोरण लगाना भी कहते है।
  • वास्तु दोष को दूर करने के लिये कई बार मुख्य दरवाजे पर गणेश जी की फ़ोटो या मूर्ति लगवाई जाती है। इससे वास्तु दोष दूर तो नही होता है बल्कि और ज्यादा बढ़ जाता है । दरवाजे के बाहर गणेश की मूर्ति या फ़ोटो भूल से भी नही लगाना चाहिये। गणेश जी के पेट की तरफ सम्पन्नता होती है और पीठ में दरिद्रता होती है दरवाजे के आगे गणेश की फ़ोटो लगाने से उनकी पीठ घर की तरफ होती है जिससे घर मे दरिद्रता आती है। इसलिये जब भी आप गणेश जी की फ़ोटो लगाये घर के मुख्य दरवाजे के अंदर की तरफ लगाये।