Vastu

Vastu Tips Vault : घर की किस दिशा में होनी चाहिए तिजोरी ? जानिए

178views

Vastu Tips Vault : घर की किस दिशा में होनी चाहिए तिजोरी ? जानिए

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में सामान रखने से नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में जरूरी है कि घर में कोई भी चीज रखने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाए.घर में सामान रखने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना जरूरी है. इन नियमों का पालन न करने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इससे इंसान को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है. घर के आर्थिक हालात खराब हो जाते हैं और इंसान को पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसा रखने वाली जगह या तिजोरी को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से इंसान को पैसों की तंगी से निजात मिलती है ।

ईशान कोण

घर के ईशान कोण को बेहद शुभ माना जाता है. यह जगह भगवान शिव के स्थल के रूप में जानी जाती है और इस दिशा के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं. इस दिशा की तरफ पूजा स्थल बनाएं.

पूर्वी दिशा

सूर्य और इंद्र देव को पूर्व दिशा का स्वामी माना गया है. ऐसे में जब भी घर बनाएं तो इस जगह को खाली रखें. इस जगह को इस तरह से डिजाइन करें कि यहां पर सूर्य की किरणें पहुंच सके. ऐसा होने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

पश्चिम दिशा

घर के पश्चिम दिशा की तरफ टॉयलेट और किचन बना सकते हैं. यह दिशा इनके लिए सही मानी जाती है. हालांकि, पश्चिम दिशा में अगर किचन और टॉयलेट बना रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि दोनों को सटाकर न बनाएं.

उत्तर दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का स्थान माना जाता है. ऐसे में अगर इस दिशा की तरफ तिजोरी या अलमारी रखी जाए तो काफी शुभ होता है. इससे कुबेर देव की कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ के योग बनते हैं. हालांकि, इस जगह पर कोई दूसरी चीज न रखें.

दक्षिण दिशा

घर के दक्षिण दिशा की तरफ कभी शौचालय और बाथरूम न बनाएं. ध्यान रहे कि यह जगह खाली होनी चाहिए और यहां पर भारी सामान रखा होना चाहिए. ऐसा न करने पर घर की सुख-शांति चले जाती है.

जरा इसे भी पढ़े

रोग मुक्ति के उपाय और टोटके

किचन की दिशा में होना चाहिए ? जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार…