Daily HoroscopeHoroscopeVIDEO

राशि अनुसार करें खरीदारी, पूरे वर्ष रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

178views
  • दिनांक 25. 10.2019 का पंचाग
  • शुभ संवत 2076 शक 1941 …
  • सूर्य दक्षिणायन का …कार्तिक मास कृष्ण पक्ष…. द्वादशी तिथि.. रात्रि को 07 बजकर 09 मिनट तक … शुक्रवार….पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र.. दिन को 11 बजकर 00 मिनट तक … आज चन्द्रमा … सिंह राशि में… आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 22 मिनट से 11 बजकर 47 मिनट तक होगा …

धनतेरस के दिन राशि के अनुसार नीचे लिखे उपाय किए जाएं तो धन-संपत्ति आदि का लाभ होता है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

मेष-

 

 यदि आप धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, और ॐ ऐं क्लीं सौं:  स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 11 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। आपका उधार दिया हुआ धन भी प्राप्त हो जाएगा।

वृषभ–

यदि आपके संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो धनतेरस के दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें और ॐ ऐं क्लीं श्रीं स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी।

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

मिथुन- 

बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें और ॐ क्लीं ऐं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी।

कर्क- 

यदि आपको अचानक धन लाभ की आशा हो तो धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएंऔर ॐ ऐं क्लीं श्रीं स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी ।

सिंह- 

यदि व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें और  ॐ ह्रीं श्रीं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी।

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

कन्या-

 यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो धनतेरस के दिन दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और  ॐ श्रीं ऐं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी ।

तुला-

 

यदि आप आर्थिक परेशानी से जुझ रहे हैं तो धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं और ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी ।

वृश्चिक- 

यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो धनतेरस के दिन श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं और ॐ ऐं क्लीं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी ।

धनु- 

धनतेरस के दिन गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, ॐ ह्रीं क्लीं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

मकर- 

यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है, किंतु रूकावटें आ रही हों, तो आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखें और ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी ।

कुंभ- 

जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु प्रत्येक धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करें और ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी

मीन- 

यदि व्यवसाय में शिथिलता हो तो केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें

तथा उनके फलों को नहीं खाएं। साथ ही ॐ ह्रीं क्लीं सौं: स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप 21 माला जाप करें तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी