HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi | Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल| 18 to 24 November 2019

227views

मेष –
आपका भाग्येश आपके भाग्य भाव में शनि केतु के साथ और राहु से पापाक्रांत रहेगा। अतः इस सप्ताह में व्यापारीगण अपने व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने के लिए धन ख़र्च करेंगे। घर-परिवार और स्वास्थ्य को लेकर कष्ट रहेगा, संतान पक्ष की बात करें तो किसी विवाद या यात्रा के समय हानि दे सकता है। विवाह से संबंधित बात कुछ प्रगति कर सकती है। गुरू के होने से वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा। बड़ो की सलाह पर अमल कर लेना चाहिए। इस सप्ताह राशिफल के अनुसार विद्य़ार्थियों को उनकी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा।
उपायः बेसन के लड्डू का दान करें एवं बड़ो के आशीर्वाद से दिन की शुरूआत करें…

वृष
इस सप्ताह बृहस्पति का राशि परिवर्तन आपके लिए थोड़ा ठीक है क्योंकि आपके सप्तम भाव में लग्नेश शुक्र भी हैं जो प्रसन्न करने वाला समाचार दे सकते हैं। उनकी कृपा से आप सही दिशा में कार्य करते हुए, न केवल अपने कामों को सही अंजाम तक पहुँचा पाएंगे, मान-सम्मान और प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे। शनि की उपस्थिति कार्य में व्यवधान ड़ाल सकती है, साथ ही निजी जीवन में भी समरसता की कमी देखने को मिल सकती है। यदि धन-दौलत आदि के बारे में बात की जाय तो खर्च की अधिकता रहने वाली है। अगर विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें भी कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
उपायः गाय की सेवा करना शुभ रहेगा। गेहूं को भिगाकर गुड़ मिलाकर खिलायें
सुंदरकांड का पाठ करें।

मिथुन
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, जिससे कार्य में पुराने रूकावट दूर कर पायेंगे। यदि कोई पुरानी बीमारी है तो उसमें भी आपको कमी होती नज़र आएगी। आप नौकरी-पेशा हैं और कुछ बदलाव हो सकता है, जो आपके लिए बेहतर होगा। व्यवसायियों को कुछ कार्य की बाधा आर्थिक पक्ष के कारण हो सकती है। विद्यार्थियों को भी शुभ परिणाम मिलते रहेंगे।

उपायः कन्या को खर्च खाद्य पदार्थ खिलायें।
शुक्र मंत्र का जाप करें।

कर्क –
यदि आपकी उम्र विवाह की हो चली है, तो इस सप्ताह शहनाइयाँ बजने की तैयारी हो सकती हैं। नौकरी में प्रमोशन की भी सम्भावनाएँ हैं। कार्य के सिलसिले में यात्राएँ होंगी, हालांकि कुछ यात्राएँ व्यर्थ की भी रह सकती हैं। इस सप्ताह धन की स्थिति बेहतर नज़र आ रही है, लेकिन आँख मूंद कर निवेश करना ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह शुभ रहने वाला है।

उपायः मंदिर में रसीले फल दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
गुरू मंत्र का जाप भी करें।

सिंह
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा। प्रथम भाग में लग्न में चंद्रमा के कारण निर्णय में भ्रम की स्थिति तथा बृहस्पति शनि पंचम भाव में आपको कुछ सामाजिक परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ सकता है। इस समय आप अपने परिजनों के किसी व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं, लेकिन दूसरा भाग अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देगा। कुछ विशेष योजनाओं के चलते परिस्थितियों पर नियंत्रण पा लेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में देरी आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय दोस्ती तथा रात जागने के कारण अध्ययन में बाधा दिखाई देगी।
उपायः शनि मंत्र का जाप करें।
काले तिल का दान करें।

कन्या
इस सप्ताह बृहस्पति की चतुर्थ भाव में उपस्थिति पारिवारिक कलह करा सकती है साथ ही शनि केतु के कारण कोई सर्जरी की भी आशंका है। राहु की दसम भाव में उपस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य का ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी होगा। संतान के लिए ये सप्ताह काफी बेहतर रहने वाला है। शिक्षा के लिए भी शुभ है, लेकिन बाकी हर मामले में सावधानी ज़रूरी होगी। आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं और स्वास्थ्य भी बीच में ढीला रह सकता है। अतः संयम और समझदारी से काम लेना ज़रूरी होगा।
उपायः नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
राहु मंत्र का जाप भी करें।

तुला
शनि का प्रभाव पराक्रम भाव में होने के कारण कुछ छोटी-मोटी विसंगतियाँ सम्भव हैं। स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी एलर्जी अथवा मौसमी बीमारी रहने वाला है। यदि घर या गाड़ी ख़रीदने के मूड में हैं तो कुछ समय निकलिए, इस समय निर्णय लेना उचित नहीं होगा। इस सप्ताह पदोन्नति हेतु कार्यवाही होने की सम्भावना है। लाभ के अवसर भी मज़बूत होंगे। लेकिन दूसरे भाव में शुक्र ख़र्चे भी ज़बरदस्त होंगे। विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। चोट मोच से बच कर रहें तथा वाहन आदि से सावधान रहें।

उपायः दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
चावल का दान करें।

वृश्चिक –
इस सप्ताह कार्य से संबंधित लाभ एवं आर्थिक सुख प्राप्त होगा। अष्टम राहु से परिवार में सुख-शांति की कमी हो सकती है। साथ ही यह स्थिति कुछ स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियाँ भी दे सकती है। कार्यक्षेत्र के लिए जरूर समय अच्छा है। आर्थिक मामलों में भी बेहतरी आने के योग हैं। जबकि विद्यार्थियों को मेहनत के बाद भी उतने अनुकूल परिणाम नहीं मिल पायेंगे।

उपायः सूर्य के मंत्र का जाप करें।
पार्थिव पूजा करें।

धनु
बृहस्पति लग्न भाव में लग्नेश होकर शनि के साथ और राहु से पापाक्रांत है जो कि वैवाहिक जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। वैवाहिक जीवन में कुछ व्यवधान रह सकता है। आप ऐसा भी महसूस कर सकते हैं कि घर परिवार के लोग आपके साथ मतभेद रख रहे हैं। या आपस में सहमति की कमी हो सकती है। मन में असुरक्षा की भावना जाग सकती है जिससे स्वास्थ्य पर भी फ़र्क पड़ेगा। विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे, क्योंकि दोस्तो के साथ समय ज्यादा बिताने के कारण तैयारी में कमी हो सकती है।
उपायः गुरू मंत्र का जाप करें।
पीपल के पेड़ की पूजा करें।

मकर –
इस सप्ताह आपकी बेहतरीन योजनाएँ आपको सफलता दिलाती रहेंगी। परिवार में भी शाति रहेगी। आर्थिक स्थिति भी संतोषप्रद रहने वाली है।यदि उम्र विवाह की हो चली है तो विवाह की बात पक्की हो सकती है। विद्यार्थी भी अपनी सफलता का समाचार पाकर पर खुश होंगें। एकादश स्थान में मंगल के कारण वाहन तथा चोट आदि से सावधानी से काम लेना होगा, साथ ही निवेशादि सावधानी पूर्वक करना उचित रहेगा।
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मसूर दाल का दान करें।

कुम्भ –
यह सप्ताह आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। पहले भाग में परिजनों से कुछ मनमुटाव रह सकता है, इसके पीछे की वजह आपकी कटुभाषा भी हो सकती है, अतः जहाँ तक सम्भव हो मृदुभाषी बनने का प्रयास करें। किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है। कोर्ट-कचहरी से सम्बंधित कुछ मामलों में उलझाव रह सकता है। लेकिन कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी होगी। आमदनी और विद्या में भी सुधार आएगा। कुछ अप्रत्याशित लाभ भी पा सकते हैं।
उपायः पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। या पीले पुष्प कृष्ण मंदिर में अर्पित करें।
चीनी का दान करें।

मीन –
इस सप्ताह परिवार में कोई शुभ कार्य या धार्मिक कर्म हो सकता है। अष्टम भाव में मंगल की उपस्थिति को देखते हुए आपको अपने स्वास्थ्य का ख़याल रखना भी ज़रूरी होगा। चोटमोच से बचने के लिए वाहन पर संयम रखना ज़रूरी होगा। वाहन आदि सावधानी से चलाएँ। चतुर्थ में राहु की उपस्थिति पारिवारिक जीवन के लिए कम ठीक कही गई है; अतः इस विश्वास की ज़रूरत रहेगी। इस सप्ताह ज़िम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं। लाभ के बढ़ने के भी योग हैं। शिक्षा के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन दूसरे भाग में कुछ समस्याएँ सामने आ सकती हैं।
उपायः मंदिर में चावल, गुड़ और चने की दाल भेंट करें। शिव मंत्र का जाप करें।