Weekly Rashifal In Hindi |Saptahik Rashifal | साप्ताहिक राशिफल | 3 June to 9 June 2019
196
साप्ताहिक राशिफल-03-09, जून, 2019
मेष राशि –
- सप्ताह के प्रारंभ में परिवार के लोगो से मतभेद कर सकते हैं.
- आवेश में किये गये कार्य से से तनाव होगा.
- इस सप्ताह लगातार नकारात्मक खबर परेशान कर सकता है..
- प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए दोस्तों से दूरी जरूरी होगी..
- स्वास्थ्य में मौसमगत बीमारियों से बचाव का उपाय करें..
उपाय –
- मंगल के मंत्रों का जाप करें…
- गाय को गुड़-रोटी खिलायें…
वृष राशि –
- इस सप्ताह यात्रा अथवा पारिवारिक उत्सव के कारण रूटीन गडबड होगा .. और स्वास्थ्यगत कष्ट रह सकता है …
- सगे-संबंधियों में विवाद कष्टकारी हो सकता है…
- सप्ताहांत में यात्रा के कारण थकान की अनुभूति होगी. भावुकता पर नियंत्रण रखें.
- महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों की कुशल पूर्ति मे अर्थाभाव अवरोधक बनेगा.
- संबंधों में पारदर्शी बने और समर्पण भाव लायें.
- रोजगार की दिशा में आपका परिश्रम रंग लायेगा.
- विद्यार्थीवर्ग के लिए इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण हानिकारक हो सकता है।
उपाय –
- शनि के मंत्रों का जाप करें…
- काली वस्तुओं का दान करें…
मिथुन राशि –
- आपके प्रयास की गुणवत्ता को सही करें.. अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें.
- इस सप्ताह ग्रहों की अनुकूलता प्रगति का मार्ग खोलेगी.
- निकट संबंधों में कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करें.
- व्यावसायिक लाभ के योग.
- किसी प्रकार की कानूनी कठिनाइयों की आशंका है अतः सतर्क रहें व विवाद से बचें.
- सप्ताह के प्रारंभ में बावजूद मनोवांछित परिणाम न मिलने से चिंतित.
- विद्यार्थी शिक्षा-प्रतियोगिता में लापरवाही न बरतें, अन्यथा परिणाम बुरे हो सकते हैं.
- सप्ताह के मध्य में मन सुख व उत्साह से परिपूर्ण रहेगा.
- योजनाओं को फलीभूत करने में सक्षम होंगे.
- नौकरी-पेशे में कार्यभार बढ़ेगा.
- प्रणय संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
- स्वास्थ्य में चोट-मोच से परेशानी हो सकती है।
उपाय –
- केतु के मंत्र का जाप करें…
- कुत्ते को रोटी खिलायें…
कर्क राशि –
- इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण वस्तु के गुम जाने से परेशान.
- किसी नये विषय या डिग्री के लिए यात्रा होगा.
- शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र मे चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे.
- किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु चिंता बढ़ेगी.
- व्यावसायिक संबंधों से लाभ के आसार दिखेंगे.
- अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साह में वृद्धि होगी.
- कान या दांत का दर्द कष्ट दे सकता है।
उपाय –
- गणपति की उपासना करें…
- दूब तथा हरी मूंग का दान करें…
सिंह राशि –
- सप्ताह के पूर्व से लेकर लगातार मध्य तक आर्थिक तनाव होगा…
- विद्यार्थियों के लिए अनियमितता असफलता ला सकती हैं.
- किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लें.
- सप्ताह के उत्तरार्ध में सुनियोजित कार्य से सफलता हासिल करेंगे.
- रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
- थकान एवं कार्य अधिकता से शारीरिक कष्ट संभव।
उपाय –
- सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें…
- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें…
कन्या राशि –
- कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा.
- आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी.
- राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी.
- रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य के कारण छुट्टी खराब होगा.
- घर-परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा.
- बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बिद्यार्थियों को मिली सफलताएं उनके उत्साह में वृद्धि करेंगी.
- मित्र के रूप में शत्रुओं करने वाले लोगों से सावधान रहें.
- आकस्मिक किसी दुखद घटना से तनाव बढ़ सकता है.
- जीवनसाथी से संबंधित किसी समस्या के हल होने से दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
उपाय –
- माता के मंदिर के दर्शन करें…
- दुर्गा कवच का पाठ करें…
तुला राशि –
- इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से ना हिचकिचाएगा, क्योंकि समय अनुकूल है और आपका दिमाग भी सही रास्ते पर है.
- गलत प्रवृत्ति के लोगों से निकटता आपके लिये हानिकर हो सकती है.
- कार्य के क्षेत्र में सक्रियता से लाभ एवं यश बढ़ेगी.
- सप्ताह में मध्य में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
- राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाई का एहसास होगा.
- महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्यवश लापरवाही न करें.
- निकट संबंधों में मधुर वाणी का प्रयोग करें.
- कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे.
- खानपान में सतर्कता अपेक्षित है, अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.
- विद्यार्थियों के लिये छोटी यात्राएॅ संभव…
उपाय –
- गुरू के मंत्रों का जाप करें…
- पाठ्य साम्रगी का प्रदाय करें…
वृश्चिक राशि –
- इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी.
- अचानक सगे-संबंधों में कुछ गलतफहमी पैदा होंगी.
- किसी महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर जाना पड़ सकता है.
- किसी महत्वपूर्ण कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी.
- शासकीय कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण संभव.
- सप्ताह के अंत में मन प्रसन्न होने के कारण मिलेगे.
- काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे.
- उत्साह में वृद्धि होगी.
- जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.
- नौकरी तलाश रहे जातको को आय के साधन सुलभ होंगे.
- सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से चिंतित हो सकते हैं किंतु बड़ो के सहयोग से रास्ता निकल जायेगा.
- सभी कार्य तनाव देने के बाद निपट जायेंगे, यह सप्ताह कुल मिलाकर तनाव भरा होगा,
- ब्लडप्रेशर का ध्यान रखें, वर्कआउट करते रहें, आहार की सावधानी भी जरूरी है।
उपाय –
- राहु के मंत्रों का जाप करें…
- सूक्ष्म जीवों को आहार दें…
धनु राशि –
- पूरे सप्ताह मन विचलित होने से कार्य प्रभावित रहेगा.
- धनाभाव के कारण कई कार्य में विलंब आयेगा.
- निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे.
- राजनीति से जुड़े लोगों की तीव्रता उनके प्रयासों को सार्थक करेगी.
- रविवार एवं सोमवार को अपनी मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनायेंगे.
- नियोजित परिश्रम करने से कठिन से कठिन स्थिति में भी हर विपत्ति से निकलने में सफल होंगे.
- राजनीति अथवा सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कुछ नकारात्मक चिताएं परेशान करेंगी.
- इस सप्ताह आर्थिक, संतान एवं सामाजिक तौर पर तनाव भरा हो सकता है।
उपाय –
- हनुमान चालीसा का पाठ करें…
- गेहूॅ भिगाकर गाय को खिलायें…
मकर राशि –
- इस सप्ताह महत्वपूर्ण स्थितियों में दूसरों पर निर्भर न रहें.
- अपने अंदर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें.
- सगे-संबंधियों के बीच कटु वचनों का प्रयोग न करें.
- कुशल बौद्धिक क्षमता व मनोबल द्वारा हर समस्या का हल निकाल लेंगे.
- घर-परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा.
- शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम में अवरोध से हानि होगा.
- सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव.
- किसी नये बने संबंध से निकटता आपकी छवि पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. अतः सतर्क रहें.
उपाय –
- दवाईयों का दान करें…
- रूद्राभिषेक से दिन की शुरूआत करें…
कुंभ राशि –
- इस सप्ताह आपके अपने ही नाराज हो सकते हैं.
- महत्वपूर्ण संबंधों की संजीदगी को समझने की चेष्टा करें.
- आपके व्यवहार की कटुता रिश्तों में कमी लाता है. अतः इसमें सुधार लायें.
- महत्वपूर्ण कार्य को को लेकर मतभेद से मन दुखी होगा.
- संतान संबंधी चिंताएं तनाव देंगी.
- अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
- नये कार्यों में शुरूआत, धनाभाव के कारण अवरूध हो सकता है.
- किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रयत्न सार्थक होगा.
- किसी मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंधों में सुधार संभव.
- इस सप्ताह स्वास्थ्य भी अपेक्षाकृत उत्तम रहेगा।
उपाय –
- बड़ो के आर्शीवाद से दिन की शुरूआत करें…
- गायत्री मंत्र का जाप करें…
मीन राशि –
- यह सप्ताह धनागम के दृष्टि से काफी अच्छा कहा जायेगा.
- कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल होंगे.
- यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है.
- शासन-सत्ता का लाभ मिलेगा और राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी.
- समस्याओं के मध्य भी कार्य हल होते नजर आयेंगे.
- संघर्ष व परिश्रम से पुरानी समस्याओ पर विजय प्राप्त करेंगे.
- लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतें.
- किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य ले लें.
- इस सप्ताह रचनात्मक कार्यों को करने में सफलता प्राप्त करेंगे.
- किसी इच्छित कार्य की पूर्ति होगी.
- सभी का सहयोग इस सप्ताह प्राप्त होगा, सफलता के योग भी हैं.
उपाय –
- शनि के मंत्र का जाप करें…
- गरीबों को जरूरत की सामग्री प्रदाय करें…