HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi |Sitare Hamare Saptahik Rashifal | साप्ताहिक राशिफल | 13 May to 19 May 2019

229views

साप्ताहिक राशिफल देखने के लिए Click करें

मेष राशि –

इस सप्ताह कार्य ही आपके उत्साह का स्रोत है।

सप्ताह की शुरुआत में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है…

सप्ताह का अंतिम हिस्सा आर्थिक दृष्टि से खर्चीला रहेगा…

कार्यक्षेत्र में सीनियर्स के साथ कुछ अनबन होने की संभावना है..

यह सप्ताह छात्रों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, छात्रों को मेहनत के   साथ-साथ समय सीमा का भी ध्यान रखना होगा…

रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है…

बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें, वाणी पर संयम रखें…

उपाय –

गणपति का पूजन करें..

मूंग का दान करें…

वृष राशि –

इस सप्ताह किसी का भी विरोध करने सें पूर्व आकलन अवश्य कर लें..

व्यवसाय में पूंजी निवेश में थोड़ी सावधानी बरतें…

कार्य से पूर्व अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य ले लें…

सहयोगियों के साथ मिलकर कार्यक्षेत्र में परिर्वतन करेंगे

परिवार की तरफ अटेंशन देने से पारिवारिक सुख की प्राप्ति….

जीविका से सम्बन्धित किये गये प्रयास में विलंब होने के आसार है…

अपने आहार व विश्राम का ध्यान रखें…

उपाय –

बच्चों को किताबों का उपहार दें..

अपने आय से किसी के भोजन की व्यवस्था करें.

मिथुन राशि –

कार्य व व्यवसाय में आंशिक सफलता प्राप्त होगी, मेहनत ज्यादा करें..

पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे..

भाईयों…बहनों तथा करीबी रिश्तेदारों से मतभेद संभव…

शारीरिक कष्ट हो सकता है..

कारोबार को बढ़ाने में व्यस्तता रहेंगे..

उपाय –

“ॐ शुं शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें..

शिवलिंग पर नियमित जल चढ़ाकर चीनी का दान करें…

कर्क राशि –

आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी..

आप अपने परिवार के साथ मिलकर कुछ पूजा-पाठ हेतु धार्मिक यात्रा  करेंगे…

इस सप्ताह आपका काम अच्छा लाभदायक होने से मनोबल बढ़ेगा…

मध्य भाग थोड़ी चिंता वाला और किसी काम में विघ्न खड़ा करने वाला   रहेगा..

पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में लाभ के योग रहेंगे..

दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को परेशानियों उठानी पड़ सकती है..

खानपान या वस्त्र का व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए लाभ का समय   है…

उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह राशि –

नये कार्य कीं शुरूआत में विलंब, धनाभाव कारण हो सकता है.

पारिवारिक चिंताओं से व्यवसायिक स्थिति बिगड़ सकती है,

सगे-संबंधियों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं.

भावुकता पर नियंत्रण रखें, जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है.

महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों की कुशल पूर्ति मे अर्थाभाव अवरोधक बनेगा.

संबंधों में पारदर्शी बने और समर्पण भाव लायें.

सप्ताहांत में कुछ यात्रा के कारण थकान की अनुभूति होगी.

उपाय –

बड़ो के आर्शीवाद से दिन की शुरूआत करें…

गायत्री मंत्र का जाप करें…

कन्या राशि –

रोजगार की दिशा में आपका परिश्रम रंग लायेगा.

विद्यार्थीवर्ग के लिए इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण हानिकारक हो सकता है।

अत्याधिक भावुकतावश किसी संबंधी की छोटी-छोटी बातें मन को कष्ट पहुंचा सकतीं हैं.

सगे-संबंधियों के बीच कटु वचनों का प्रयोग न करें.

शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम में अवरोध से हानि होगा.

किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रयत्न सार्थक होगा.

सप्ताह स्वास्थ्य भी अपेक्षाकृत उत्तम रहेगा।

उपाय –

केतु के मंत्रों का जाप करें..

बच्चों को टाफिया दें …

तुला राशि –

इस सप्ताह मानसिक स्थिति बेहतर होने से कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताएं   अर्जित करेंगे.

आय-व्यय में संतुलन बिठाकर अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे.

आपके व्यवहार की कटुता रिश्तों में कमी लाता है. अतः इसमें सुधार लायें.

राजनीति अथवा सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कुछ नकारात्मक चिताएं परेशान करेंगी.

किसी महत्वपूर्ण कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी.

सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से चिंतित हो सकते हैं किंतु बड़ो के सहयोग से रास्ता निकल जायेगा.

इस सप्ताह ब्लडप्रेशर का ध्यान रखें, वर्कआउट करते रहें, आहार की सावधानी भी जरूरी है।

उपाय –

हनुमान चालीसा का पाठ करें…

गेहू भिगाकर गाय को खिलायें…

वृश्चिक राशि –

इस सप्ताह कुछ लोग शारीरिक समस्याओं से घिरे रहेंगे..

इस सप्ताह कार्य में थोड़ी रुकावटें आ सकती है..

महिलाओं की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा..

छात्र आये हुये अवसरों को भुनाने का प्रयास करें अन्यथा बाद में पश्चाताप करना पड़ेगा।

संघर्ष व परिश्रम से पुरानी समस्याओ पर विजय प्राप्त करेंगे

इस सप्ताह वैवाहिक जीवन के रिश्ते संतान के कारण खराब होंगे…

स्थानीय यात्रा लाभकारी रहेगी..

उपाय –

उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

धनु राशि –

सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ घरेलू मामलों को लेकर तनाव सम्भव है,

आपका आत्मविश्वास बेहतर रहेगा।

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता आसानी से हासिल होगी..

कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का साथ आपको मिलेगा..

यदि आप स्वयं का विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं तो उसमें लाभ होने के  आसार हैं..

यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी आगे की योजना बनाने के लिए शुभ है..

परिश्रम आपको सफलता की मंजिल तक पहुँचाएगा..

दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार रहेगी, जीवनसाथी संग रोमांस का आनंद  मिलेगा…

स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका रहेगी, अपनी सेहत का ख्याल रखें…

पिता का स्वास्थ्य भी परेशान कर सकता है..

उपाय

रूद्राभिषेक करें..

गजेंद्रमोक्ष का जाप करें…

मकर-

यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा..

सप्ताह की शुरुआत खर्चों वाली रह सकती है..

नई जॉब का ऑफर आ सकता है..

सप्ताह के मध्य में सामान्यतः अनुकूल परिणाम मिलेंगे

इस समय किसी भी तरह के दबाव में आकर निर्णय लेने से बचें..

परिवार के लोगों को समय देना होगा..

विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है, पढ़ाई में बेहतर परिणाम पाएंगे..

सप्ताहांत में कुछ दोस्तों के साथ प्लान बन सकता है..

उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें….

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….

कुंभ राशि –

इस सप्ताह धन हानि संभव है, इसलिए सोच-समझकर कोई आर्थिक फैसला लें..

यदि आप जॉब करते हैं तो कार्यक्षेत्र में तनाव के साथ काम करेंगे।

कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है,

पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है..

वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है, हालांकि दांपत्य जीवन तनाव रहित  गुजरेगा..

इस सप्ताह सफलता पाने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी..

चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें..

उपाय –

  1. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें..
  2. उड़द या तिल दान करें..

मीन राशि –

इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी..

शेयर मार्केट में निवेश करना अनुकूल हो सकता है..

बीते दिनों में आपके द्वारा शुरु किए गए प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से निपटाने में   आप कामयाब होंगे..

कार्य स्थल पर प्रमोशन मिलने के योग हैं, सीनियर्स एवं सहकर्मियों का साथ           मिलेगा..

छात्रों को भी कड़ी मेहनत एवं पढ़ाई में ध्यान लगाना कठिन होगा..

लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और मधुर होंगे, और जीवनसाथी संग प्रगाढ़ता बढ़ेगी..

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा..

उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें..

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें..

साप्ताहिक राशिफल देखने के लिए Click करें