Gems & Stones

जानें,पुखराज रत्न के फायदें…

244views

 

पुखराज रत्न धारण करने का उद्देश्य

बृहस्पति को एक लाभकारी ग्रह माना जाता है, जो जातक को धन, समृद्धि, ज्ञान, सम्मान और वैवाहिक आनंद प्रदान करता है। एक व्यक्ति जो इस ग्रह को प्रसन्न करना चाहता है, वह पुखराज रत्न धारण करके ऐसा कर सकता है, क्योंकि यह बृहस्पति का प्रतीक है और पहनने वाले को इस ग्रह से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने में मदद करता है। साथ ही, रत्न का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए उचित ज्योतिष परामर्श के बाद ही इसे धारण करना चाहिए।

रत्न को सकारात्मक ऊर्जा से सक्रिय करने के लिए धारण करने वाले को निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

“||O ब्रिं बृहस्पतये नमः||”
(108 बार),
हिंदी में “ॐ बृं बृहस्फतये नमः”।

पुखराज धारण करने के लाभ ( Benefits of wearing Pukhraj) 
  • प्रसिद्धि : पुखराज धारण करने से प्रसिद्धि मिलती है। …
  • करियर : शिक्षा और करियर में यह लाभदायक है।
  • भाग्यवृद्धि : भाग्यवृद्धि और सुख-सौभाग्य हेतु पहनना चाहिए।
  • नौकरी और व्यापार में उन्नति : इससे नौकरी और व्यापार में विकास एवं उन्नति होती है।