Gems & Stones

असली माणिक्य की पहचान कैसे करें,जानें…

406views

असली माणिक्य की पहचान कैसे करें,जानें…

1.सच्चे माणिक्य का आपेक्षित गुरूत्व वनज की दड़क नकली माणिक्य से अधिक होती है।

2.असली माणिक्य की आँखों पर रखने से ठडंक मालूम होती है। जबकि नकली अथवा इमिटेशन शीघ्र गरम लगने लगते है।

3.असली और नकली माणिक्य पर जो परत होती है,उनमें बहुत अन्तर होता है। असली माणिक्य की परत साधी होती है। जबकी इमिटेशन अथवा नकली की परत अर्धवलयाकर होती है।

4. अगर माणिक्य पर चीर होगी तो वह नकली माणिक्य में कांच की भांति चमकदान तथा टेढ़ी-मेढ़ी होगी।

5.असली और अच्छा माणिक्य स्निग्ध,कान्तियुक्त,अच्छे पानी का,धारदार और चमकीला होता है। हाथ में लेने पर कुछ भारी सा लगता है। तथा हल्की गर्मी महसूस होती है।

जरा इसे भी पढ़े 

जानें,रत्नों के चमत्कार,समस्याएं और समाधान…