Gems & Stones

जानें,पन्ना रत्न के चमत्कारी फ़ायदे…

169views

जानें,पन्ना रत्न के चमत्कारी फ़ायदे…

पन्ना रत्न एक ऐसा रत्न है, जिसके सकारात्मक प्रभाव को हम नकार नहीं सकते. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. वैसे, इसे बिना किसी जानकार की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए वरना इसका विपरीत प्रभाव भी देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जिसके पीछे उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति मानी जाती है. 12 घरों में नौ ग्रहों की चाल मनुष्य को या तो अपार संपत्ति और मान-सम्मान का तमगा पहना देता है या फिर उसे सीधे आसमान से नीचे गिरा देता है. इन ग्रहों को कंट्रोल करने के लिए या फिर इन के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र में उपाय बताए गए हैं. ग्रहों और राशि के अनुसार, रत्न धारण करने से बहुत हद तक व्यक्ति के जीवन में परेशानियां कम हो सकती हैं।

पन्ना रत्न क्यों धारण करना चाहिए
रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में कई सफलता के मुकाम हासिल करने का योग बनता है. पन्ना रत्न धारण करने के कई ज्योतिषी फायदों के बारे में जानें यहां ।

1. समझदार और बौद्धिक बनाता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसके ऊपर यह रत्न चमत्कारिक रूप से काम करता है. पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति समझदार और बुद्धिमान होते हैं. यह लोग अपना कोई भी फैसला बड़े ही सोच समझ कर लेते हैं ।

2. क्रिएटिविटी बढ़ाता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसका इमैजिनेशन पावर हाई हो जाता है. पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति जीवन के विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग तरीके से सोच कर उसका हल निकालता है. यदि आप लेखक, मीडियाकर्मी या फिर कलाकार हैं तो पन्ना आपके लिए सोने पर सुहागे का काम करेगा ।

3. धन वृद्धि में सहायक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है. पन्ना व्यवसाय में धन लाभ के योग बनाता है, जो व्यक्ति शेयर मार्केट, बैंकिंग, टेक्सटाइल आदि व्यापार या नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है ।

जरा इसे भी पढ़े 

जमुनिया रत्न कब पहने ? जानिए…