Gems & Stones

व्यापार में आ रही परेशानी ? तो धारण करें टाइगर रत्न…

282views

Gemstones:  मनुष्य के जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है. यह सब उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा की वजह से होता है. यदि कोई व्यक्ति किसी ग्रह के बुरे प्रभाव से जूझ रहा है तो उसके जीवन में कई सारी परेशानियां आएंगी, लेकिन रत्न धारण करके इन परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर है, जिसकी वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे व्यक्ति को रत्नों के जानकार उसकी राशि और कुंडली के अनुसार रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. मान्यता है कि रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं कम होती हैं. साथ ही बुरे ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव से राहत मिलती है.आज की इस कड़ी में बता रहे हैं कि ऐसा कौन सा रत्न धारण करना चाहिए, जिससे व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानियों से निजात मिल पाए.

कौन सा रत्न धारण करें

नौकरी और व्यवसाय में आ रही दिक्कतों के लिए ज्योतिष के जानकार टाइगर रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की टाइगर बहुत प्रभावशाली रत्नों में से एक माना जाता है. बेशक इस रत्न को नौ रत्नों में शामिल नहीं किया गया है लेकिन नौकरी और व्यापार को लेकर इस रत्न के परिणाम अद्भुत हैं ।

टाइगर स्‍टोन के लाभ – Benefits of Tiger Eye stone

  • ये रत्‍न काला जादू और भूत-प्रेत से रक्षा करता है। बुरी नज़र से भी बचाता है एवं नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है।
  • आत्‍मविश्‍वास की कमी के कारण व्‍यापार में बार-बार असफल हो रहे व्‍यक्‍ति को इस रत्‍न के प्रभाव से सफलता मिल सकती है। यह रत्‍न आत्‍मबल और साहस प्रदान करता है।
  • डरपोक और उदास एवं निराश रहने वाले व्‍यक्‍ति के जीवन में टाइगर आई स्‍टोन से उम्‍मीद की नई किरण आ सकती है।
  • शीघ्र विवाह के लिए भी इस रत्‍न की अंगूठी को ऋषि पंचमी के दिन तर्जनी अंगुली में पहनना चाहिए।
  • अगर किसी के संतान होती है और वो मर जाती है तो उसे भी संतान सुख प्राप्‍त करने के लिए ये रत्‍न धारण करना चाहिए।
  • शत्रुओं से परेशान व्‍यक्‍ति मंगलवार के दिन टाइगर आई स्‍टोन पहन सकता है। कर्ज में दबे व्‍यक्‍ति को शुक्रवार के दिन अभिमंत्रित टाइगर आई स्‍टोन (How to wear Tiger Eye stone) को सफेद रंग के धागे में लॉकेट (tiger eye stone pendant) के रूप में धारण करना चाहिए।
  • मानसिक तनाव या दुर्घटना से बचने के लिए भी ये रत्‍न पहना जाता है।

जरा इसे भी पढ़े 

लहसुनिया रत्न कब और किसे पहनना चाहिए? जानिए…

नौकरी मिलने मे आ रही है बाधा ? तो ये रहा है उपाय…