1- रोजाना प्रातः काल दूध और पानी मिलाकर घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ डाले / शांति व समृद्धि बनी रहेगी /
2-मुख्य दरवाजों के परदे के नीचे कुछ घुंघुरू बांध दें / जिसकी आवाज़ से घर में धीरे-धीरे प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा /
3- प्रतिदिन गर्म तवे पर रोटी सेंकने से पूर्व दूध के छीटें मारें इससे घर में बीमारी का प्रकोप घटने लगता है /
4- घर के आँगन में आंवला,श्वेत आंक,दो केले के वृक्ष,विल्व पत्र ,अशोक,कनेर आदि पौधें शुभ होते है / इनकी पूजा सेवा आदि से घर में सुख,शांति व समृद्धि आती है /
5- व्यापार में निरंतर वृद्धि तथा पारिवारिक शांति के लिए ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्र को सिन्दूर के साथ रखने से शीघ्र लाभ होता है /
6- यदि प्रमोशन में रुकावट हो तो ग्यारह गोमती चक्र भगवान शिव जी चरणों में चढ़ाने से प्रमोशन के रास्ते खुल जाते है /
7- प्रत्येक नौमी को आंवले के वृक्ष की पूजा तथा नौ परिक्रमा करने से घर में अन्न,धन की वृद्धि होती है /
8- जिन व्यक्तियों को मानसिक कष्ट रहता है उन्हें अपनी माता के हाथ से एक मुट्टी चावल लेकर सदैव अपने पास रखना चाहिए मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है /
9-गीता जी के पन्द्रवें अध्याय को नित्य पढ़नें से घर में सुख,शांति व समृद्धि आती है /
10- जिस घर में प्राण प्रतिष्ठित कनक धरा यंत्र तथा कनक धारा स्त्रोत का पाठ होता है वहाँ लक्ष्मी माता कई पीढ़ियों तक वास करती है /
जरा इसे भी पढ़िये :-
जानिए,आवले पेड़ की पूजा विधि और महत्व…