उपाय लेख

जल्दी विवाह के टोटके और उपाय

269views

जल्दी विवाह के टोटके और उपाय

Jaldi Shadi Ke Upay:लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी विवाह की उम्र हो गई है इसके बावजूद भी उन्हें उचित वर या वधु नहीं मिल रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी विवाह में कोई न कोई रुकावट आ रही है। या फिर विवाह दोष के कारण शादी होते-होते टूट जा रही है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ ज्योतिष उपाय अपना सकते हैं। मान्यता है कि ज्योतिष उपाय के जरिए विवाह में आ रही रुकावटों को दूर किया जा सकता है। साथ ही इन उपायों को करने से मनचाहा जीवन साथी भी मिलता है।

जल्दी विवाह के टोटके

लड़का या लड़की जिसके भी विवाह में देरी हो रही है, उसे शीघ्र विवाह के लिए भगवान शिव के मंदिर में जाना चाहिए और माता पार्वती के साथ शिवजी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे आपको लाभ मिलेगा। घर में जब किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर कुंवारे लड़के के सिर पर रखने से उसकी भी शादी जल्दी होती है। इसके अलावा कन्या को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं।  इसके अलावा विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे जल्दी भी लाभ मिलता है।
यदि किसी लड़की की शादी में बाधाएं आ रही हैं, तो उसे रात में तांबे के पात्र में जल भरकर भगवान विष्णु की तस्वीर के सामने रखना चाहिए। सुबह ब्राह्ममुहूर्त में चुपचाप उस पात्र को लेकर खुले आकाश में चले जाएं। इस पात्र में रखे जल से मांग भरें और पात्र को वापस भगवान के सामने रख दें। मान्यता है कि एक महीने तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाते हैं। कहा जाता है कि विवाह योग्य लड़कियों को पीले रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहनना चाहिए।
इसके अलावा काले और गहरे नीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। शादी योग्य लड़के हर मंगलवार हनुमान मंदिर में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए और उसके बाद उनके माथे से थोड़ा सिंदूर लेकर उसे राम-सीता के चरणों में अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि 21 मंगलवार तक ऐसा करने से शादी की राह में आ रही मुश्किल हट जाएगी।
विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को ध्यान रखना चाहिए कि उनका कमरा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में न हो। ऐसा करना उनकी शादी में सबसे बड़ी रुकावट डालता है। इसके अलावा दक्षिण दिशा में पैर करके सोना भी शादी में देरी कराता है। इसलिए सोते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें।

जल्‍द विवाह के लिए लड़कियां करें ये उपाय 

– विवाह योग्‍य लड़कियों को पीले रंग के कपड़े ज्‍यादा से ज्‍यादा पहनना चाहिए. साथ ही काले और गहरे नीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
– गुरुवार का व्रत करें और पीली चीजों का दान करें.
– अपने कमरे में गुलाबी रंग के पर्दे और चादर का उपयोग करें.
– केसर का सेवन करें.
– हर गुरुवार को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.

जरा इसे भी पढ़े

नौकरी मिलने में आ रही हैं बाधाएं? तो करें ये उपाय