astrologer

तिजोरी में न रखें ऐसी चीजें,वरना हो सकती है धन हानि

230views

                                                             तिजोरी में न रखें ऐसी चीजें,वरना हो सकती है धन हानि

Vastu tips in hindi: अक्सर लोग जानकारी की कमी के कारण तिजोरी के पास कुछ ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिसके कारण उन्हें धन की कमी का सामना करना पड़ता है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.घर में पैसे रखने के लिए अक्सर लोग तिजोरी बनवाते हैं और अपना सारा कीमती सामान पैसों सहित उस तिजोरी में रखते हैं. लेकिन अक्सर लोग तिजोरी के पास कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे उन्हें धनहानि का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि तिजोरी में या उसके आसपास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को तिजोरी के पास क्या नहीं रखना चाहिए।

ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

तिजोरी के पास न रखें ये चीजें
व्यक्ति को तिजोरी के पास भूलकर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. बता दें कि ऐसा करना बेहद ही अशुभ होता है. इसे तिजोरी के पास रखने से धन हानि की सूचना मिल सकती है.व्यक्ति को तिजोरी के पास काला कपड़ा नहीं रखना चाहिए. साथ ही अपने गहने और धन को काले कपड़े में लपेटकर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज हो सकती है. कपड़ो और गहनों को हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए.व्यक्ति को तिजोरी में जूठे बर्तन भी नहीं रखने चाहिए. बता दें कि जूठे बर्तन यदि धन के आसपास रखें या जूठे हाथों से पैसों को छुएं तो इससे भी धन हानि हो सकती है।