पुत्र प्राप्ति के अनुभूत टोटके
1. किसी बच्चे का पहला दांत जब अपने आप टूट जाय तो उस दांत को अन्य स्त्री कमर में काले धागे के साथ काले कपड़े में लपेटकर बांध लें, तो वह अवश्य पुत्र प्राप्त करती है। इस टोटके में उस बच्चे को कोई हानि का सामना नही करना होता जिसका दांत होता है, बल्कि वह बच्चा अत्यधिक पुण्य का भागीदार हो जाता है।
2. ’’सिद्ध अघोरेश्वर यंत्र’’ पुत्र प्राप्ति का रामवाण महौषधि है।
सूखपूर्वक आसानी से ’’प्रसव’’ होने का टोटका
दशमूल का काढ़ा, थोड़ा सा सेंधा नमक को शुद्ध गाय के घी में मिलाकर पीने से प्रसव के समय दर्द नहीं होता और स्त्री आसानी से सुखपूर्वक बच्चे को जन्म देती है।
जादू-टोने, किए-कराए तांत्रिक दोष के द्वारा गिरने वाले गर्भ की रक्षा हेतु टोटके
कई लोग ईष्र्या से शत्रुता से टोने-टोटके करके या किसी तांत्रिकों से कराकें स्त्री के गर्भ को नुकसान पहुंचा देते है, परिणाम स्वरूप् उस स्त्री का गर्भ बार-बार गिर जाया करता है, ऐसी नारियाॅं निम्न टोटके का प्रयोग कर अपने गर्भ को स्थिर कर सुखद सन्तान की प्राप्ति करें –
रविवार के दिन कुम्हार के हाथ में लगी हुई मिट्टी ले आवें, उसे बकरी के दूध में मिलाकर पी लें गर्भ सम्बन्धी तांत्रिक दोष नष्ट हो जाते हैं और स्त्री सन्तान प्राप्त करने से पूर्ण समर्थ हो जाता है।