Other Articlesउपाय लेख

ये उपाय पहुंचा सकता है विदेश यात्रा,जानिए…

206views

 

मनुष्य के दिल में विदेश यात्रा की ललक

मनुष्य के दिल में विदेश जाकर अधिक से अधिक धन कमाने अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ’’ललक’’ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। विदेश जाना अनेकों भारतीयों का एक सुखद स्वप्न है और वे उसे हर हालत में पूरा करना चाहते हैं। परन्तु अनेकों प्रकार की बाधाओं के कारण, आसानी से पासपोर्ट और वीजा नहीं मिलने के कारण, विदेश यात्रा कराने वाले नकली दलालो के कारण विदेश जाने में अधिकतर लोग असफल हो जाते हैं उन कठिनाईयों को देखते हुए हमने अपने दीर्घकालीन अनुभव और निरंतर साधनारत, अनुसंधारत जीवन काल के दौरान अनेकों ऐसे दुर्लभ ’’टोटको’’ की खोज की है जिनके माध्यम से एक साधारण व्यक्ति भी विदेश गमन करके अपनी अभिलाषा, आकांक्षा और मनोहर इच्छाएँ पूर्ण कर सकता है।

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

पासपोर्ट बनने में आ रही बाधा निवारक टोटके

यदि आप विदेश जाने हेतु पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन दे रखे है और वह प्राप्त होने में या बनने में अकारण ही विलम्ब और बाधाएँ उत्पन्न हो रही है तो निम्न टोटका करके अति शीघ्र पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है –

1. किसी भी महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि की रात्रि को, चाॅदी के पात्र में अभाव में कांशे के गलास या लोटा में गाय का कच्चा दूध भरकर, उसमें चीनी मिलाकर, ’’चन्द्रमा को अध्र्य’’ प्रदान करें। ’’शुक्ल पक्ष’’ की चतुर्थी से आरम्भ कर चार रात्रि लगातार उपरोक्त टोटका करें तो अति शीघ्र पासपोर्ट प्राप्त हो जायेगा।
2. सोमवार से लगातार चार दिन बहती दरिया में कच्चा दूध प्रवाहित करें।
3. ’’सिद्ध मनोकामना पूर्ति यंत्र’’ गले में धारण करे।
4. किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात्रि से लगातार 11 दिन की रात्रि तक चन्द्रमा को गाय घी, रूई की बाती मिट्टी के दीपक में जलाकर दिखावें।