उपाय लेख

अधिक कर्ज से परेशान तो करें ये उपाय…

163views

अधिक कर्ज से परेशान तो करें ये उपाय…

ज्यादातर लोग अपनी खुशियों और ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वही लोन आपके लिए सिरदर्द और परेशानियों का कारण बन जाता है.ऐसे में ज्योतिष के इन उपायों को करने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी. आइए जानते हैं क्या हैं।

हर व्यक्ति ये चाहता है कि उसके जीवन की सभी ख्वाहिशे पूरी हों और उसका धन भंडार हमेशा भरा रहे. लेकिन आज के समय में बिना धन के सभी खुशियां पूर्ण नहीं हो सकती है. ऐसे में आमतौर पर व्यक्ति कर्ज लेता है. लेकिन किसी कारणवश वह या तो उसे वापस भर नहीं पाता और जो लोन की किस्तें वापस करते हैं उन्हें बाकी चीजों में कटौती करनी पड़ती है।

कहा जाता है कि जीवन में सुख-दु:ख, धूप-छांव की तरह आती-जाती रहते हैं. कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि व्यक्ति पाई-पाई के मोहताज होकर कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. अगर आपके जीवन में भी कुछ इसी तरह की परिस्थितियां बनी हुई हैं, तो इनसे मुक्ति पाने के लिए ये ज्योतिष उपाय करें।

  1. कर्ज से मुक्ती पाने के लिए भोलेनाथ की अराधना बहुत कारगर साबित होती है. ऐसे में राजाना आपके शिवलिंग पर लाल रंग के फूल चढ़ानें चाहिए. मान्यता है कि इससे शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं ।
  2. अगर आप कर्ज के बोझ में दिन प्रतिदिन दबते जा रहें हैं तो किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें. इसके साथ मन में भगवान ऋणमुक्तेश्वर का ध्यान करें और ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
  3. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार या शनिवार के दिन संकट मोचन को चमेली का तेल और पीला सिंदूर चढ़ाने से भी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. इसके साथ-साथ रोजाना हनुमान पाठ भी लाभदायक माना जाता है ।
  4. मान्यता है कि बंदरों को गुड़-चना और केला, गाय को रोटी, मछलियों को आटे की गोली और पक्षियों को दाना खिलाने से भी कैसा भी कर्ज हो वह शीघ्र ही उतर जाता है।
  5. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए घर में रिद्धि और सिद्धि के देवता भगवान गणेश को घर में स्थापित करें. कोशिश करें मूर्ति या उनकी तस्वीर घर के मुख्य द्वार के आस-पास रखें. माना जाता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और कर्ज से धीरे-धीरे राहत मिलने लगती है।

जरा इसे भी पढ़े 

बुरी आत्मा भगाने का ये रहा शानदार उपाय

बसंत पंचमी 2023 शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…