189
कालसर्प योग के लक्षण
स्वप्न में सर्प देखना अथवा सर्प का भय। कार्यों में रूकावटें। नींद में बोलने और चलने की आदत। स्वप्न में विधवा को देखना। जातक को उंचाई से भय लगता है उंचाई पर जाने पर हाथ-पैर कांपते हैं।
घर में सर्प या घर के आस-पास बिल दिखायी पड़ते हैं। जातक को सिर दर्द की शिकायत या कोई मानसिक रोग। पानी में सांप देखना या शरीर में सर्प लिपटना जैसा स्वप्न देखना।
कालसर्प योग के प्रभाव का समय
जतक की जन्मपत्रिका के राहु की महादशा में राहु,सुर्यं,शनि और मंगल की अंतर्दशा हो। गोचर में राहु कुण्डली में भी कालसर्प योग बनता हो। गोचर में राहु अशुभ हो। राहु या केतु की महादशा एवं केतु या राहु की अंतर्दशा हो।