Vastuउपाय लेख

Vastu Tips: घर की नकारात्मकता ऊर्जा को जड़ से खत्म है ? तो अपनाए ये चमत्कारी उपाय….

218views

Vastu Tips: घर की नकारात्मकता ऊर्जा को जड़ से खत्म है ? तो अपनाए ये चमत्कारी उपाय….

 Vastu tips :हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में सुख-शांति और खुशियां बनी रहें। इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं। हालांकि कई लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। घर में किसी न किसी वजह से कलह या लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। यदि आपको भी ऐसा लगता है कि आपके घर में भी बात-बात पर झगड़े हो रहे हैं तो इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है तो परिवार के लोगों में कलह, घर में आर्थिक समस्याएं आदि बढ़ने लगती हैं। हालांकि घर की नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए वास्तु में कई कारगर उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों को करके आप न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं बल्कि समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं वास्तु के उन उपायों के बारे में…

ALSO READ  जन्म कुंडली से कैसे जानें जीवन का उद्देश्य?

 

 

धुप बत्‍ती 
घर में रोज सुबह और शाम मंदिर में धुप बत्‍ती जलाएं। इस बारे में पंडित जी कहते हैं, ‘ज्‍यादा धुप जलाने की जरूरत नहीं है, एक धुप बत्‍ती जला कर कुछ देर के लिए जो भी आपके ईष्‍ट देव या देवी हों उनका नाम या मंत्र जपें। उस धुप को पूरे घर में घुमाएं इससे नकारात्‍मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाएगी।  ‘

फर्नीचर में करें बदलाव
घर में रखे फर्नीचर में भी एक ऊर्जा होती है. घर के फर्नीचर को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. बदलते रहने का मतलब ये नहीं कि नया फर्नीचर खरीद लाएं बल्कि इनके जगहों की अदला-बदली करते रहें. बेडरूम में रखे बिस्तर की जगह बदल सकते हैं. ड्राइंग रूम में रखे सोफे की जगह भी कुछ दिनों के बाद बदली जा सकती है. वास्तु के अनुसार कोई भी सामान एक ही जगह पर लंबे समय तक रखने से उसकी ऊर्जा भी लंबे समय तक वहीं बंध कर रह जाती है. इसलिए फर्नीचरों की अदला-बदली आपस में होती रहनी चाहिए.

ALSO READ  कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो बढ़ सकती हैं परेशानियां? जानिए ज्योतिषाचार्य से चंद्र दोष के संकेत और उपाय...!

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें मिट्टी का पात्र 
यदि आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ गई है तो घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में एक मिट्टी के पात्र में पानी भरकर रख दें। इस उपाय से आप थोड़े ही दिनों पाएंगे कि घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो गई हैं।

नमक के पानी का पोंछा
जब भी घर में पोंछा लगवाएं तो उसमें चुटकी भर नमक डाल दें. वास्तु में नमक का पोंछा बहुत कारगर उपाय माना गया है. किटाणुओं को मारने के साथ-साथ यह नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है. घर में नियमित रूप से नमक के पानी का पोंछा लगाने से लाभ मिलता है. बेडरूम में एक कांच के बर्तन में सेंधा नमक डाल कर रखने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

ALSO READ  घर में कांच टूटना शुभ या अशुभ? जानिए इसके पीछे का वास्तु और उसके उपाय

कबाड़ को करें बाहर
घर में रखा कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा लाता है. अपने घर में किसी भी तरीके का कोई भी फालतू सामान न रखें. अगर कोई सामान आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे घर से बाहर निकाल दें. खराब पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर,टूटा-फूटा समान या फिर पुरानी रद्दी पड़ी है तो उसे घर से तुरंत निकाल दें. वास्तु के अनुसार घर में रखा कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.

घर को सुगंधित रखें
अपने घर को हमेशा सुगंधित रखना चाहिए. सुबह-सुबह अपने घर में ताजे फूल लाकर अपने घर में खुशबू फैलाएं. इससे घर का वातावरण बदलता है और सकारात्मक ऊर्जा आती है. आप अपने खुद के बाग-बगीचे के फूल लगा सकते हैं या बाजार से भी फूल खरीद कर सुबह घर के गुलदस्ते में लगा सकते हैं.