बुध दूसरे घर में होने पर धन का सुख देता है,पारिवारिक सुख में वृद्धि करता है।
1.मेष लग्न – बुध तृतीयेश-षष्ठेश बनकर दूसरे घर में वृष राशि में स्थित होता है। पन्ना धारण करना इतना लाभदायक नहीं। लेकिन अगर आप अपनी बातचीत से किसी को प्रभावित करना चाहते हैं तो पन्ना अवश्य पहनें।
2.वृष लग्न – बुध द्वितीयेश-पंचमेश होकर द्वितीय भाव में मिथुन राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन लाभ में वृद्धि होगी तथा सन्तान सुख भी मिलेगा।नौकरी करने वालों की प्रोमोशन होगी।
3.मिथुन लग्न – बुध लग्नेश-चतुर्थेश होकर दूसरे भाव में कर्क राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन सम्पत्ति में वृद्धि होगी।
4.कर्क लग्न – बुध तृतीयेश-द्वादशेश होकर दूसरे घर में सिंह राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना इतना लाभकारी नहीं है।
5.सिंह लग्न – बुध लाभेश-द्वितीयेश होकर दूसरे घर में अपनी राशि कन्या में स्थित होगा। अतः पन्ना धारण करने से धन लाभ में वृद्धि होगी।
6.कन्या लग्न – बुध लग्नेश-दशमेश होकर दूसरे घर में तुला राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कारोबार तथा सम्पत्ति में वृद्धि होगी। नौकरी करने वालों की प्रोमोशन होगी।
7.तुला लग्न – बुध भाग्येश-द्वादशेश होकर द्वितीय स्थान में वृश्चिक राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभदारी रहेगा।
8.वृश्चिक लग्न – बुध अष्टमेश-लाभेश होकर द्वितीय स्थान में धनु राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से धन लाभ में वृद्धि होगी। विरासत में धन सम्पत्ति का लाभ होगा।
9.धनु लग्न – बुध सप्तमेश-दशमेश होकर द्वितीय भाव मंे मकर राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करनें पत्नी सुख तथा कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नदी का चान्स मिलेगा।
10.मकर लग्न – बुध षष्ठेश-भाग्येश बनकर द्वितीय स्थान में कुम्भ राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से शुभ-अशुभ मिश्रित फल प्राप्त होंगे।
11.कुम्भ लग्न – बुध पंचमेश-अष्टमेश होकर द्वितीय भाव में मीन राशि में स्थित होगा। बुध चूंकि अपनी नीच राशि में होगा अतः पन्ना धारण करने से धन हानि होगी। अपनी और पत्नी की सेहत भी खराब होगी।
12.मीन लग्न – बुध चतुर्थेश-सप्तमेश होकर द्वितीय भाव में मेष राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से घरेलू सुख में वृद्धि होगी।