Gems & Stonesउपाय लेख

जब बुध तृतीय भाव में हो

206views

बुध तृतीय भाव में

बुध तीसरे घर में हो तो जातक अपने बुद्धि बल तथा परिश्रम से उन्नति करता है। बशर्ते बुध अपनी नीच राशि मीन में न हो। पन्ना धारण करना लाभदायक रहता है। अगल-अगल लग्नों की कुंडलियों में बुध अगर तीसरे भाव में हो तो पन्ना धारण करने से क्या लाभ अथवा हानि हो सकती है,नीचे दिया गया है-

1.मेष लग्न – बुध तृतीयेश-षष्ठेश होकर तीसरे घर में अपनी राशि मिथुन में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभकारी रहेगा,लोगों से सम्पर्क बनेंगे,प्रयत्नों में सफलता मिलेगी।

2.वृष लग्न – बुध द्वितीयेश-पंचमेश होकर तीसरे घर में कर्क राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभदायक होगा परन्तु भाई बन्दुओं से कभी-कभी अनबन रहेगी।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

3.मिथुन लग्न – बुध लग्नेश-चतुर्थेश होकर तीसरे घर में मित्र राशि सिंह में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से सेहत भी ठीक रहेगी,व्यापार बढ़ेगा,जमीन जायदाद,वाहन का सुख प्राप्त होगा।

4.कर्क लग्न – बुध द्वादशेश-तृतीयेश होकर तीसरे घर में अपनी राशि कन्या में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभदायक रहेगा। विदेश यात्रा करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। भाई बन्धुओं से सम्बन्ध मधुर बनेंगे। प्रयत्नों में सफलता मिले।

5.सिंह लग्न – बुध लाभेश-द्वितीयेश होकर तीसरे घर में तुला राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से आमदनी में वृद्धि होगी,मित्रों से सहयोग मिलेगा,व्यापार बढ़़ेगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

6.कन्या लग्न – बुध दशमेश-लग्नेश होकर तीसरे घर में वृ़िश्चक राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कारोबार में वृद्धि होगी,व्यक्तिगत प्रभाव बढ़ेगा।

7.तुला लग्प – बुध द्वादशेश-नवमेश होकर तीसरे घर में धनु राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से विदेश यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्नति का मार्ग बनेगा।

8.वृश्चिक लग्न – बुध लाभेश-अष्टमेश होकर तीसरे घर में मकर राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से विरासत में धन सम्पत्ति मिल सकती है। अथवा किसी अज्ञात स्त्रोत से धन लाभ होगा।

9.धनु लग्न – बुध दशमेश-सप्तमेश होकर तीसरे घर में कुम्भ राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से कामकाज में बढ़ोत्तरी होगी। अविवाहितों की शीघ्र शादि होने का योग बनेगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

10.मकर लग्न – बुध षष्ठेश-नवमेश होकर तीसरे घर में मीन राशि में स्थित होगा। मीन राशि बुध की नीच राशि है अतः पन्ना धारण करने से नुक्सान होगा।

11.कुम्भ लग्न – बुध अष्टमेश-पंचमेश होकर तीसरे घर में मेष राशि में होगा। पन्ना धारण करने से शुभ-अशुभ मिश्रित फल प्राप्त होंगे।

12.मीन लग्न – बुध सप्तमेश-चतुर्थेश होकर तीसरे घर में वृष राशि में स्थिर होगा। पन्ना धारण करने से घरेलू सुख,धन जायदाद में वृद्धि होगी। व्यापार बढ़ेगा। अतः पन्ना अवश्य धारण करें।

जरा इसे भी पढ़े

जब बुध द्वितीय भाव में हो