उपाय लेख

जब चन्द्रमा सप्तम भाव में हो

302views

चन्द्रमा सप्तम भाव में

सप्तम भाव में चन्द्रमा होने से जातक के मस्तिष्क को शांन्त रखता हैं।जातक का एक से अधिक स्त्रिओं से सम्बन्ध हो सकता है। अतः मोती धारण करना इन क्षेत्रों में अधिक फलदायक हो सकता है। पत्नी का स्वभाव भी शान्त रहेगा।

1.मेष लग्न – चन्द्रमा चतुर्थेश होकर सप्तम भाव में होगा। घरेलू सुख शान्ति में वृद्धि करेेगा,जातक को रोमान्टिक बनाएगा। स्त्रियांे में लोगप्रिय होगा। मोती धारण करना लाभदायक रहेगा।

2.वृष लग्न – चन्द्रमा तृतीयेश होकर सप्तम भाव में नीच राशि वृश्चिक में होगा जातक परिश्रमी बनेगा तथा मोती धारण करने से उसे सफलता प्राप्त होगी परन्तु विवाहित जीवन असफल रहेगा क्यांेकि चन्द्रमा नीच राशि में होगा।

3. मिथुन लग्न – चन्द्र्रमा द्वितीयेश होकर सप्तम स्थान में धनु राशि में स्थित होगा। मोती धारण करने से धन का सुख रहेगा,पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी ।

4. कर्क लग्न – चन्द्रमा लग्नेश होकर सप्तम स्थान में मकर राशि में स्थित होगा जातक अपनी स्त्री के वश में रहेगा। उसका व्यक्तिगत प्रभाव भी इर्द-गिर्द अच्छा रहेगा। मोती धारण करने से उसे कामकाज आदि में सफलता मिलेगी।

5.सिंह लग्न – चन्द्रमा द्वादशेश होकर सप्तम भाव में कुम्भ राशिर में स्थित होगा जो जातक को भोग विलास में व्यस्त कर सकता है। धन का व्यय भी बढ़ सकता है। अतः मोती धारण न करें।

6.कन्या लग्न – चन्द्रमा लाभेश होकर सप्तम भाव में मीन राशि में स्थित होगा जो जातक मोती धारण करने से धन लाभ मंे वृद्धि होगी। मित्रों तथा सरकारी वर्ग से लाभ रहेगा।

7.तुला लग्न – चन्द्रमा दशमेश होकर सप्तम भाव में स्थित होगा। मोती धारण करने से कामकाज,यश मान सम्मान में वृृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति होगी।

8.वृश्चिक लग्न – चन्द्रमा भाग्येश होकर सप्तम भाव में उच्च राशि में स्थित होगा। अतः मोती धारण करने से भाग्य में वृद्धि होगी। कुँआरे जातकों की शादि जल्दी होगी।

9. धनु लग्न – चन्द्रमा अष्टमेश बनता है। अतः मोती धारण करने से जातक का विवाहित जीवन दुखमय हो सकता है;मोती धारण न करें।

10.मकर लग्न – चन्द्रमा सप्तमेश होकर सप्तम स्थान में स्थित होगा। मोती धारण करने से स्त्री सुख मिले।बिजनेस में लाभ का योग बने।

11. कुम्भ लग्न – चन्द्रमा षष्ठेश बनता है,अतः मोती धारण न करें,क्योंकि पत्नी से मन मुटाव रह सकता है।

12.मीन लग्न – चन्द्रमा पंचमेश होकर सप्तम भाव में स्थित होगा।मोती धारण करने से लव मैरिज का काम आसान हो जाता है। प्रेमी प्रेमिकाओं की लाइन लग जाती है।

जरा इसे भी पढ़े

जब चन्द्रमा छठे भाव में हो…