FFU त्यौहार स्पेशल: जुलाई 2019 व्रत एवं त्यौहार की लिस्ट, माह का पहला दिन मासिक शिवरात्रि से शुरू हुआ
हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई 2019 में कई सारे प्रमुख व्रत एवं त्योहार हैं। जुलाई माह का पहला दिन भगवान शंकर की पूजा यानि की मासिक शिवरात्रि से शुरू हुआ है। जुलाई का महीना व्रत एवं त्यौहार की दृष्टि से बहद खास माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीने साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के साथ एक बड़ा चन्द्र ग्रहण भी लगने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य ग्रहण के समय भारत में रात रहेगी।
जुलाई के ही महीने में गुप्त नवरात्रि, देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी के साथ ही जगन्नाथ रथ यात्रा भी होगी। प्रत्येक वर्ष यह प्रसिद्ध रथ यात्रा आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। इस वर्ष रथ यात्रा 4 जुलाई को निकाली जाएगी। इन सभी व्रत त्योहारों का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है। इस महीने कुल दो एकादशी पड़ेगी। आखिरी एकादशी यानि कामिका एकादशी 29 जुलाई को पड़ेगी। अब आइये हम आपको वैदिक ज्योतिष कैलेंडर के अनुसार इस महीने में पड़ने वाले महत्वपूर्ण त्यौहार और व्रत की तारीख के बारे में बताते हैं।
जुलाई 2019 व्रत एवं त्यौहार की लिस्ट-
- 1 जुलाई, सोमवार: मासिक शिवरात्रि
- 2 जुलाई, मंगलवार: ज्येष्ठ अमावस्या
- 3 जुलाई, बुधवार: गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
- 4 जुलाई, गुरुवार: जगन्नाथ रथ यात्रा
- 9 जुलाई, मंगलवार: मासिक दुर्गाष्टमी
- 12 जुलाई, शुक्रवार: देवशयनी एकादशी , अषाढ़ी एकादशी
- 14 जुलाई, रविवार: प्रदोष व्रत (शुक्ल)
- 16 जुलाई, मंगलवार: गुरु-पूर्णिमा , आषाढ़ पूर्णिमा व्रत , कर्क संक्रांति
- 20 जुलाई, शनिवार: संकष्टी चतुर्थी
- 22 जुलाई, सोमवार: सावन सोमवार व्रत *उत्तर, नागपंचमी
- 23 जुलाई, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत *उत्तर, दुर्गायात्रा, हनुमान दर्शन, शुक्र पूर्व में अस्त
- 24 जुलाई, बुधवार: शीतला सप्तमी व्रत – उड़ीसा, कालाष्टमी
- 28 जुलाई, रविवार: कामिका एकादशी व्रत, रोहिणी व्रत
- 29 जुलाई, सोमवार: प्रदोष व्रत (कृष्ण)
- 30 जुलाई, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत *उत्तर, मासिक शिवरात्रि व्रत, शिवचतुर्दशी व्रत, दुर्गा यात्रा, हनुमान दर्शन