AstrologyGods and Goddess

Ganesh Raksha Sutra जो आपको हर परेशानियों बाधाओं से बचाएगा

383views

Ganesh Raksha Sutra: गणेश उत्‍सव की शुरुआत 2 सितंबर यानि गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो चुकी है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा प्रारंभ की जाती है। 10 दिन तक चलने वाली यह पूजा 11वें दिन यानि अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्‍त होती है। महाराष्ट्र में तो यह पर्व एक महान उत्सव की तरह पूरी श्रद्धा से मनाया जाता है।

गणपति जी का प्रतिक गणेश रक्षा सूत्र आपके जीवन की सभी समस्‍याओं का समाधान कर सकता है। यह एक ऐसा अचूक उपाय है जो कि गणेश उत्सव में किसी भी दिन किया जा सकता है। लेकिन अगर आप यह उपाय गणेश उत्‍सव में नहीं कर पाए तो इसे अनंत चतुर्दशी के दिन भी कर सकते हैं। इस उपाय से इंसान की किस्‍मत चमक सकती है।

ALSO READ  क्यों लगता है पितृ दोष, जानें इसकी वजह

धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
गणेश उत्‍सव के किसी भी दिन एक लाल कलावा लें और उस पर गंगाजल छिड़क कर गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही कुछ देर के लिए रख दें। फिर ‘ऊँ श्रीगणेशाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। फिर गणेश जी की आरती करें और वह धागा बांध लें। इस धागे को गले में भी बांधा जा सकता है। इस धागे का छोटा सा टुकड़ा अपनी तिजोरी में संजो कर रख दें।

बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा 
एक गीला नारियल ले कर उसे अपने सिर से पांव तक 7 बार घुमा कर गणेश जी के चरणों में तोड़ रख दें। फिर बहते हुए जल में उस नारियल को फेकते हुए  गणेश चालीसा का एक बार पाठ करें और बिना पीछें मुड़े घर चले जाएं।