Astrology

प्रदूषण से प्रभावित स्वास्थ्यः ज्योतिषीय कारक-

319views

सभी प्रमुख न्यूज पेपर की यह हेडलाईन थी… ‘‘दिल्ली में तीन दिनों तक रहने के कारण राष्ट्रपति बराक ओबामा के जिंदगी के छह घंटे कम हो गए’’.. दिल्ली में वायु प्रदूषण का उल्लेख करते हुए अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट आई है… इसमें कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है और इसका असर ओबामा की सेहत पर पड़ सकता…यह भी सच है कि प्रदूषण से उतनी ही हानि होती है… जितनी की एक दिन में आठ सिगरेट पीने से होती है…हम हिंदुस्तानी इस प्रदूषण में जीने के आदि हैं क्योकि भारत की जन्मकुंडली में लग्नस्थ राहु, कर्क का चंद्रमा तथा तुला का गुरू होने से प्रदूषण, जिसमें सभी प्रकार के प्रदूषण शामिल हैं, जैसे राजनैतिक प्रदूषण, आर्थिक यानि भ्रष्टाचार प्रदूषण, सामाजिक प्रदूषण तथा वातावरणीय प्रदूषण शुरू से ही रहा है… किंतु अब जबसे उच्च का गुरू और उच्च का शनि गोचर में है… अब हमें इन सभी प्रदूषणों से आपत्ति होने लगी है… अब जब सभी प्रदूषणों का हर स्तर में विरोध हो रहा है तो भारतीय परिवेष में इन सभी प्रकार के प्रदूषणों से जरूर निजात मिल सकता है… जरूरत है हमें ज्योतिषीय गणना और उनके अनुसार निदान लेने की.. सरकार जो स्वाच्छता अभियान चला रही है वह एक पाखंड ना हो कर रह जाए… इसलिए इस समय जब ग्रहों की स्थिति बेहद अनुकूल है… प्रदूषण अर्थात् हर क्षेत्र में फैली गंदगी को साफ करने की आवष्यकता है….