Astrology

जानें- कैसा है आपके बच्चे का आत्मविश्वास?

216views

राशि के अनुसार बच्चों का आत्मविश्वास का स्तर भी अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं किस राशि के बच्चों का आत्मविश्वास कैसा होता है.

कुछ ग्रहों की युति के कारण आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. कुछ छोटे-छोटे उपायों से आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है. बच्चों का आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए, आइए जानते हैं.

1. मेष राशि- मुख्य रूप से इस राशि के बच्चे बहुत चंचल होते हैं इनके पास आत्मविश्वास काफी होता है.

-इनका आत्मविश्वास तभी गड़बड़ होता है जब ये कोई गलती करते हैं

-नियमित रूप से सूर्य का दर्शन और पूजन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होगा  माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाना भी अच्छा होगा

2. वृष राशि- इस राशि के बच्चे बड़े गंभीर और मेहनती होते हैं लेकिन परीक्षा के ठीक पहले इनका आत्मविश्वास गड़बड़ होने लगता है

-परन्तु अगर इनको सहयोग दिया जाये तो ये समस्या नहीं आती है

– भगवान शिव जी का दर्शन करने और दूध का सेवन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होता है

3. मिथुन राशि- इस राशि के बच्चे काफी बुद्धिमान होते हैं  पर द्विस्वभाव राशि होने के कारण अक्सर एक साथ कई चीज़ों को जानने की वजह से आत्मविश्वास गड़बड़ हो जाता है

-नियमित रूप से हरे रंग का प्रयोग करने और सौंफ खाने से इनका आत्मविश्वास अच्छा हो जाता है

4. कर्क राशि- इस राशि के बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं छोटी छोटी बातें इनके मन पर बहुत देर तक असर डालती रहती है

-कभी कभी इनका आत्मविश्वास बहुत अच्छा होता है और कभी कभी बहुत कमजोर भी होता है

-नियमित रूप से मिश्री खाने से और हनुमान जी की उपासना से इनका आत्मविश्वास अच्छा हो जाता है

5. सिंह राशि- अत्यंत ऊर्जा और और अदभुत साहस से भरे हुये बच्चे होते हैं

अगर सही दिशा मिली तो जीवन में उपलब्धियां पाकर ही रहते है इनका आत्मविश्वास अक्सर अतिविश्वास में बदल जाता है

-इनको नियमित रूप से सूर्य का दर्शन करना चाहिए और अखरोट खाना चाहिए

6. कन्या राशि- इस राशि के बच्चे बहुत गंभीर और शांत रहते हैं आम तौर पर खाना खाने और जीवन के मामले में बहुत ज्यादा सोचते विचारते हैं

-सामान्यतः आत्मविश्वास की कमी होती है , परन्तु समस्या के समय में आत्मविश्वास आ जाता है

-इनको सौंफ जरूर खाना चाहिए साथ ही हल्के नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए.

7. तुला राशि- इस राशि के बच्चे बहुत चंचल और उदार स्वभाव के होते हैं हर स्थिति में घुल मिल जाते हैं और सब चीज़ों को स्वीकार कर लेते हैं .

-आत्मविश्वास के चक्कर में अक्सर गड़बड़ियां कर बैठते हैं

-इनकी संगति का ध्यान रखना चाहिए और नशे से बचाने का प्रयास करना चाहिए

8. वृश्चिक राशि- इस राशि के बच्चे बहुत ज्यादा संवेदनशील और कोमल होते हैं इन बच्चों को छोटी छोटी बातें जल्दी बुरी लगती हैं और वो उनके मन में गाँठ बना सकती है.

-इनका आत्मविश्वास कमजोर रहता है , ख़ास तौर से जब अपनी बात दूसरे के सामने रखनी हो.

-नियमित रूप से दूध में डालकर मिसरी का सेवन करें साथ ही शिव जी का दर्शन करें

9. धनु राशि- इस राशि के बच्चे बहुत बुद्धिमान और उर्जावान होते हैं . परन्तु इनके अन्दर शुरू से अहंकार और क्रोध लबालब भरा हुआ होता है .

-यहाँ अत्यधिक अतिविश्वास इनको नुक्सान पंहुचा देता है .

-नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप और पीले रंग का प्रयोग लाभकारी होगा

10. मकर राशि- इस राशि के बच्चे आम तौर पर जन्म से भाग्यवान होते हैं अक्सर पढाई और खेल कूद में अच्छे होते हैं , जिसका इनको अहंकार होता है.

-इनको आत्मविश्वास की कमी केवल संबंधों के मामले में ही हो सकती है.

-इनको नियमित रूप से सफ़ेद रंग और सुगंध का प्रयोग करना चाहिए.

11. कुम्भ राशि के बच्चे बुद्धिमान और दार्शनिक स्वभाव के होते हैं शुरू से लोगों से कुछ अलग करने की चाह होती है , इस चक्कर में गड़बड़ियां करते हैं

-दूसरों के लिए इनका आत्मविश्वास बहुत अच्छा होता है , खुद के लिए कमजोर.

-इनको अधिक से अधिक मीठी चीजें खानी चाहिए तथा आसमानी रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए

12.  मीन राशि इस राशि के बच्चे बहुआयामी प्रतिभा के धनी होते हैं अक्सर ऐसे बच्चे समाज को दिशा देने वाले बनते हैं , इसलिए इनको समझ पाना आसान नहीं होता.

-इनके अन्दर आत्मविश्वास होता है और उसका सही प्रयोग करना जानते हैं.

-अगर कभी आत्मविश्वास की कमी लगे तो केवल हनुमान चालीसा के पाठ से यह समस्या दूर हो जाती है.