Marital Issues

वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए करें ये उपाय

257views

ग्रह व्यक्ति के जीवन को कई तरह से प्रभावित करते हैं. अलग-अलग ग्रहों का असर लोगों के जीवन पर अलग तरह से पड़ता है. ग्रहों से दांपत्य जीवन भी प्रभावित होता है.

ज्योतिष के अनुसार शुक्र और बृहस्पति या दोनों के कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में समस्या आती है. सप्तम भाव में पापी ग्रह होने या सप्तम भाव पर पापी ग्रह जैसे शनि राहु मंगल सूर्य की दृष्टि होने से दाम्पत्य जीवन मे अलगाव हो जाता है. कभी-कभी जाने अनजाने छोटी-छोटी गलतियां भी वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा कर देती हैं. अगर आप वैवाहिक जीवन के लिए कोई उपाय करने जा रहे हैं, तो कुछ सावधानियां रखनी आवश्यक हैं. एक बार उपाय शुरू करने पर कम से कम 27 या 49 दिन तक लगातार करते रहें.

पति-पत्नी दोनों मिलकर किन बातों का रखें ध्यान-

– शुक्रवार को पति-पत्नी को एक साथ फूलों की खरीदारी करने के साथ-साथ कहीं घूमना फिरना भी जरूर चाहिए.

– केवल गुलाब या सफ़ेद फूल खरीदें. घर लाकर उन फूलों को शयन कक्ष में सिरहाने जरूर लगाएं.

– पति-पत्नी सोते समय पूर्व अथवा दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोएं.

– शयन कक्ष में देवी-देवताओं की प्रतिमा या चित्र लगाने से बचें.

– किसी भी शुक्रवार को हल्की सुगंध वाला इत्र या परफ्यूम खरीदें.

– पति-पत्नी उसी इत्र को भगवान लक्ष्मी नारायण को अर्पण करें फिर उसी इत्र का प्रयोग करें.

– कभी भी बहुत तीखी सुगंध का प्रयोग न करें.

जीवन को सुखद करने के महाउपाय-

– शुक्रवार को देवी लक्ष्मी या दुर्गा जी को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं.

– इसके बाद साथ में उस मिठाई को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

– इस दिन खट्टी चीज़ों का बिल्कुल भी सेवन न करें.

– पति-पत्नी को सोने के लिए ससुराल से मिले पलंग का प्रयोग करें तो बेहतर होगा.

– पलंग के चारों पावों में या कोनों पर चांदी का चौकोर टुकड़ा जरूर चिपकाना चाहिए.

– पति-पत्नी को हमेशा कुंडली आकलन कराकर हीरा धारण करना चाहिए.

– पत्नी को सोने का छल्ला और पति को चांदी का छल्ला जरूर धारण करना चाहिए.