Astrologyग्रह विशेष

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय

483views

प्रथम पूज्य भगवान गणेश को बुद्धि के देवता कहा जाता है। मान्यता है कि इनकी पूजा से अच्छा करियर शिक्षा में उत्तीर्णता और ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनकी पूजा के लिए बुधवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। कहा जाता है जो भी इस दिन इनकी आराधना करता है उसके जीवन में सभी समस्याएं खत्म होती हैं साथ ही कुंडली में सेबुध ग्रह का दुष्प्रभाव हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।

ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक बुध ग्रह बुद्धिमत्ता और बोलने की क्षमता को नियत करते हैं। बुध का शुभ प्रभाव व्यक्ति को विद्वान, शिक्षक, कलाकार और सफल व्यवसायी बनाने में सक्षम होता है। यही कारण है बुद्धि,मानसिक शक्ति और धन- वैभव की कामना पूरी वाली सनातन परंपरा में बुध ग्रह के देव रूप की उपासना के लिए ही बुधवार का महत्व बताया गया है।




तो आइए जानिए बुध देव को प्रसन्न करने का आसान मंत्र व पूजा विधि-

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

सुबह स्नान आदि घर के पूजा स्थल में बुधदेव की प्रतिमा स्थापित करके इसका पंचोपचार पूजन करें। पूजा में खासतौर पर हरी सामग्री का इस्तेमाल करें।

इन्हें गंध, अक्षत, फूल के अलावा हरे वस्त्र चढ़ाएं। गुड़, दही और भात का भोग लगाएं। धूप और अगरबत्ती या दीपक जलाकर पूजा-आरती करें।

फिर बुध देव के निम्म से आसान मंत्र का यथाशक्ति जप करें।

ॐ बुधाय सोमसुताय नम:

इसके अलावा बुधवार को श्री गणेश की भी पूजा करें और पूजा में विशेष रूप से सिंदूर, दुर्वा, गुड़, धनिया अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं।