204
1. दरवाजे की ओर पीठ करके कभी न बैंठें।
2. बीम के नीचे न तो कभी बैठें और न ही काम करें।
3. अपने केबिन के दक्षिण-पश्चिम कोने में बैठे और मुख उत्तर अथवा पूर्व दिशा में रहें।
4. अपने कक्ष/केबिन का दक्षिण-पश्चिम कोना कभी भी रिक्त न रहने दें। वहां फाइल केबिनेट अथवा कोई पौधा रखें।
5. कम्प्यूटर का मॉनिटर दक्षिण-पूर्व अथवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें। कम्प्यूटर पर कार्य करते समय आपकामुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में रहना चाहिए।
6. स्थिरता के लिए अपनी पीछे की दीवार पर पर्वतों अथवा गगनचुंबी भवनों की तस्वीर लटकाएं।
7. दरवाजे अथवा खिड़की की ओर पीठ करके न बैठें अन्यथा आप चुगलियों का शिकर बनेंगे और आपका अपनेउच्चाधिकारियों, स्टाफ, ग्राहकों व सहकर्मियों से झगड़ा रहेगा। यदि आपको पीठ के पीछे कोई खिड़की हो तोउसे बन्द ही रखें और खिड़की के हाने पर कोई पौधा रख दें।