Dharma Remedy Articles

जानें,दीपक जलाने का महत्व और फायदे…

425views

जानें,दीपक जलाने का महत्व और फायदे…

देवी-देवताओं के पूजा करने से तमाम बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसी क्रम में राहु केतु नामक ग्रह से मुक्ति के लिए सुबह शाम घर के मंदिर में अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए।हम सभी जानते हैं कि दीपक प्रकाश का प्रतीक है, और जहां दीपक होता है, वहां अंधेरे का वास नहीं होता है। वहीं, सभी घरों में पूजा के दौरान आपने दीपक जलते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपके दिमाग में यह प्रश्न आया है, कि जो सम्पूर्ण जगत को प्रकाशित करता है,भला उसको दिया दिखाने की क्या जरूरत है।

तो आइये जानते हैं इसकी कथा को जब सृष्टि की रचना हो रही थी, और भगवान ने सूर्य की रचना की है, तब सूरज ने भगवान से प्रश्न किया कि जब रात के समय सूरज उपस्थित नहीं होगा, तब समस्त सृष्टि अंधकार में कैसे रहेगी?तब भगवान ने दीपक की रचना करते हुए कहा था, कि सूरज का छोटा अंश रात के अंधेरे में प्रकाश फैलाएगा, और तब से इस संसार में दीपक का प्रादुर्भाव हुआ।समझना मुश्किल नहीं है, कि भगवान और दीपक का आखिर क्या रिश्ता है? माना जाता है कि दीपक में भगवान का एक अंश समाहित होता है, और इसलिए भगवान के प्रत्येक पूजन में दीपक का प्रयोग होता है।खास बात यह भी है कि किसी भी पूजन-अर्चना में दीपक का प्रयोग एक तरह से अनिवार्य ही है। वहीं हमारे देश में देसी घी का दीपक जलाने का चलन आज से नहीं सदियों से चला आ रहा है।

ALSO READ  Mohini Ekadashi 2023 Upay: किस्मत बदलने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन करें ये खास उपाय

ज्योतिष में भी इस बात का ज़िक्र है, कि किसी भी प्रकार के डर से तथा शत्रुओं से रक्षा करने के लिए प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे न केवल परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है, बल्कि तमाम अशुभ कार्यों से मुक्ति भी मिलती है। अगर आप बाल गोपाल के सामने गुरुवार को देसी घी का दिया जलाते हैं, तो इससे भी सुख – समृद्धि आती है।अनेक शास्त्रों में यह बात स्पष्ट ढंग से कही गई है, कि देवी-देवताओं के पूजा करने से तमाम बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसी क्रम में राहु केतु नामक ग्रह से मुक्ति के लिए सुबह शाम घर के मंदिर में अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

ऐसे में कुंडली में बैठा राहु केतु का दोष दूर हो जाता है। शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। वहीं, दीपक जलाकर ही भगवान की आरती की जाती है, और ऐसे में जिंदगी खुशियों से भर जाती है।

इससे घर भर में पॉजिटिव एनर्जी आती है।खास बात यह भी है कि प्रकाश फैलाने की प्रवृत्ति से आपका मान-सम्मान भी उतनी ही तेजी से बढ़ता है, किंतु मान सम्मान के साथ-साथ अगर आप आर्थिक प्रगति भी चाहते हैं, तो माँ लक्ष्मी के सामने सात मुखी दिया, जिसमें सात बत्तियां हों, उसे जलाने से धन-संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ALSO READ  First Lunar Eclipse 2023 Upay: पाना चाहते है तरक्की ? तो साल के पहले चंद्र ग्रहण पर कर ले ये उपाय...

ज्योतिष में स्पष्ट बताया गया है कि सात मुखी दीपक जलाने से धन की प्राप्ति होती है, तो दो मुखी दीपक मां सरस्वती के सामने जलाने से बुद्धि तीव्र होती है, और यश की प्राप्ति होती है।इसी क्रम में बुधवार के दिन भगवान गणेश के सामने तीन मुखी देसी घी का दीपक जलाना चाहिए, साथ ही दुर्वा घास अर्पित करना चाहिए। इससे धन धान्य तेजी से बढ़ता है। दीपक की महत्ता केवल दीपावली जैसे त्यौहार में ही नहीं होती है, बल्कि प्रत्येक दिन ईश्वर की आराधना करने के लिए दीपक का प्रज्वलन अनिवार्य रूप से प्रत्येक घर में किया जाता है।

दीपक जलाने का कारण क्या है?

कहते हैं कि दीपक की रोशनी में साक्षात भगवान होते हैं। ऐसे में जब हम पूजा के दौरान दीपक प्रज्वलित करते हैं तो इससे हमारे जीवन की सभी परेशानियां, दुख और अंधकार दूर हो जाते हैं। इस छोटे से काम को करने से देवी देवता व्यक्ति के जीवन से सभी दुख को हर लेते हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशियां भर देते हैं। जले हुए दीपक को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है।

दीपक जलाने से मिलने वाला लाभ

  • दीपक जलाने से व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता का अंधकार दूर होता है।
  • इसके अलावा जिन लोगों को बिना बात के डर लगता है उन्हें सोमवार और शनिवार के दिन सरसों का दिया जलाना चाहिए। ऐसा करने से उनका भय खत्म होता है।
  • जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए आपको रोजाना बाल गोपाल के समक्ष दीपक जलाना चाहिए।
  • कुंडली में यदि राहु केतु दोष मौजूद है तो आपको अलसी के तेल का दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।
  • जिन घरों के मंदिरों में रोजाना नियमित रूप से दीपक जलाया जाता है ऐसे घर में सुख-शांति बनी रहती है, देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है, और साथ ही इस घर में रहने वाले लोगों के मान सम्मान में लगातार वृद्धि होती है।
  • इसके अलावा यदि आपके जीवन में धन संबंधित परेशानियां लगातार बनी रहती हैं तो आपको मां लक्ष्मी के समक्ष सात मुखी दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।
  • इसके अलावा आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ गई है तो नियमित रूप से तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं।
  • घर में धन धान्य बना रहे और सब लोग खुश रहे इसके लिए भगवान गणेश के समक्ष रोजाना तीन मुखी दीपक प्रज्वलित करें।\
ALSO READ  मृत्युंजय मंत्र और लघु मृत्युंजय मंत्र के लाभ

जरा इसे भी पढ़िए :- 

प्रेम में बाधा ? तो पहने ये रत्न

कैसे होने चाहिए वास्तु के अनुसार किचन ? जानिए…

हो रहे है बार-बार बीमार ? तो करें ज्योतिष उपाय…

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये शानदार उपाय

गृह प्रवेश के लिए जानें,लाल किताब’ के रहस्यमयी नियम…