mahakal dham amleshwarधर्म उपाय लेखधार्मिक स्थान

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में आस्था का उदय …

71views

पवित्र पावन खारुन के किनारे पूजा-पाठ से हर रोज रचता है दिव्य लोक

—————-

श्री महाकाल धाम मे अपनी नारायण नागबली  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

रायपुर।

माँ कौशल्या की धरती की राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में जहां उत्तर वाहिनी पवित्र खारून नदी अपने सबसे पावन रुप में दर्शन देती है, वहां है श्री महाकाल धाम अमलेश्वर। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई पूजा-पाठ से आस्था का नया उदय हो रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में फलाश विधि के द्वारा नारायण नागबली, कालसर्प की पूजा कराई। साथ ही विवाह में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए कुंवारे युवाओं ने अर्क विवाह और कन्याओं ने कुंभ विवाह भी करवाया। आपको बता दें कि श्री महाकाल धाम में करीब 20 साल से अनवरत ये पूजा चल रही है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले भक्त यहां देव दर्शन और पवित्र स्नान के बाद पूजा-पाठ कराते हैं।

ALSO READ  पितृ दोष से आती है शादी और नौकरी में बाधाएं,जानिए इसके निदान...

श्री महाकाल धाम मे अपनी त्रिपिंडी श्राद्ध  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें👈🏾   

श्री महाकाल धाम मे अपनी काल सर्प दोष शांति पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏾