mahakal dham amleshwarधर्म उपाय लेखधार्मिक स्थान

786 नंबर की जमीन पर प्रगट हुए भोलेनाथ!

187views

786 नंबर की जमीन पर प्रगट हुए भोलेनाथ!

————-

महाकाल धाम अमलेश्वर ।

दिलचस्प तथ्य ये है कि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर जिस जगह पर स्थित है, उस जमीन का खसरा नंबर 786 है। इसी धाम से पवित्र खारुन दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर से मुड़कर इस जगह को और भी पवित्र पावन बना देती है। इस विशाल धाम के पास साल 2004 में स्वयंभू शिवलिंग प्रगट हुआ। वो जुलाई महीने की तीन तारीख थी और सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि। इसी के बाद यहां शिवलिंग की एक टेंट में पूजा होने लगी और बाद में इसे भव्य, दिव्य श्री महाकाल धाम अमलेश्वर का रुप दिया गया ।

ALSO READ  शिवलिंग पर जल अर्पण की सही प्रक्रिया?

2004 में स्वयंभू शिवलिंग प्रगट हुआ