mahakal dham amleshwarधर्म उपाय लेखधार्मिक स्थान

हर रोज सैकड़ों भक्त पाते हैं प्रसादी

158views

हर रोज सैकड़ों भक्त पाते हैं प्रसादी

—————-

महाकाल धाम अमलेश्वर । 

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर मंगल तीर्थ में श्रद्धालु न केवल पूजा करते हैं, बल्कि पूजन के बाद विधिवत रूद्राभिषेक एवं महाप्रसादी भी ग्रहण करते हैं। हर दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले भक्त यहां अन्न भोजन, प्रसादी ग्रहण करते हैं। श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के सर्वराकार पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बताते हैं कि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के गर्भगृह में विराजे भगवान भोलेशंकर के साथ ही परिक्रमा में श्री गणेश जी महाराज, कैलाश अधिपति शंकर और महामाया चतृभुजी दुर्गा की प्रतिमा प्रतिस्थापित है। धाम के द्वार पर नंदी और सामने ही अमलेश्वर क्षेत्र अधिपति भगवान शनि की अद्भुत प्रतिमा है।

ALSO READ  “भारत के ऐसे दिव्य स्थान, जहाँ जाते ही मन हो जाता है शांत!”