Dharma Remedy ArticlesHoroscope

मिथुन राशि में शनि गोचर का प्रभाव

332views

मिथुन राशि में शनि गोचर का प्रभाव

यदि शनि नवम भाव में गोचर करता है, तो आप हर समय व्यथित और चिंतित महसूस करने लग सकते हैं। यह समय अवधि आपके लिए बहुत अस्थिर रहने वाली है। इस अवधि के दौरान अपनी नौकरी बार-बार बदल सकते हैं। साथ ही लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं। इससे आपका मन भी शांत होगा। यह समयावधि अपने साथ हो रही समस्याओं को भुला देने के लिए अच्छा रहेगा। वैसे आपको अपनी परेशानियों को भूलने के लिए आध्यात्म का मार्ग अपनाना चाहिए। इसके लिए निरंतर अभ्यास करने चाहिए।

ऐसा कर आप अपनी जिंदगी में आई परेशानियों से आसानी से निपट पाएंगे। चूंकि आप एक गृहस्थ जीवन का हिस्सा हैं, तो इन्हें पूरी तरह इग्नोर नहीं किया जा सकता है। शनि गोचर बता रहे हैं कि इन दिनों आपके फिजूल के खर्च बढ़ेंगे। आपके सलाह है कि बिना जरूरत के सामान न खरीदें।

बिन मतलब शॉपिंग के लिए न जाएं। अपने खर्च को नियंत्रण में रखें। अगर आप अपने खर्चे को संयमित नहीं कर पाए, तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। जॉब की दृष्टि से यह समयावधि आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं है, क्योंकि आपका समय सही नहीं चल रहा है। आपके प्रतिद्वंदियों की संख्या बढ़ेगी। इतना ही नहीं, समस्याएं आपके घर के अंदर भी मौूजद हैं जैसे आपके अपने ही बच्चे के साथ वाद-विवाद हो सकते। हालांकि यह सब बहुत छोटे स्तर पर होंगे, जिसे आप आसानी से सुलझा सकेंगे।

उपाय –

– घर के आसपास नदी या बहते हुए पानी की धार हो, तो उसमें चावल या बादाम डालें। घर में खुशहाली आएगी।