Other Articles

नींद ना आना परेषानियों की जड़ कारण आपकी कुंडली में –

197views

शरीर थकावट से चूर-चूर है, पर दिन भर के कामकाज के बाद रात में जब आप बिस्तर पर जाती हैं तो नींद को आंखों से कोसों दूर पाती हैं। आखिर नींद न आने का क्या है कारण क्या है
दिन भर की थकान के बाद हर व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि उसे अच्छी और भरपूर नींद आए, लेकिन तब काफी तकलीफदेह स्थिति होती है, जब सोने की सारी कोशिशें बेकार होती नजर आती हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि रात में 7-8 घंटे की नींद अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। ऐसे में ठीक से नींद न आना वाकई एक गंभीर समस्या है। अनिद्रा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। नींद की कमी से एकाग्रता में कमी, कई तरह के परेशानियां, पेट की गड़बड़ी, आंखों के नीचे काले घेरे, उल्टी, चिड़चिड़ापन आदि समस्या हो सकती हैं। इसलिए आप अच्छी और सुकून की नींद से समझौता बिल्कुल न करें, क्योंकि भरपूर नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।आज हर कोई अपनी जिंदगी में तनाव का शिकार है। यह तनाव ही है जो इंसान की नींद में खलल डालता है, और उसे चैन से सोने नही देता है। नींद नही आना सेहत के लिए अच्छे संकेत नही हैं अगर आप भरपूर नींद नहीं ले पा रहे हैं तो निष्चय ही आप गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, आपके रिष्ते खराब हो सकते हैं साथ ही आपके कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने से आपके कैरियर में भी खराबी आ सकती हैं अतः यदि आप भी नींद ना आने के कारण परेषान हैं तो अपनी कुंडली दिखायें यदि आपकी कुंडली में द्ववादषेष विपरीत कारक हो अथवा बुध की दषा चल रही हो तो नींद में खलल आ सकती है जिसके कारण आपको विभिन्न कष्ट उठाने पड़ सकते हैं अतः आप अपने लिए ज्योतिषीय सलाह लेकर नींद को संतुलित करें और पायें सुख की नींद….

ALSO READ  Get willing to fulfill your match and have fun

Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions